स्वास्थ्य शिविर 170 लोगों ने कराई जांच

मुरलीपहाड़ी : सिविल सर्जन के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड के आइआरबी कैंप झिलुवा में शुक्रवार को स्वास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 12:54 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 12:54 AM (IST)
स्वास्थ्य शिविर 170 लोगों ने कराई जांच
स्वास्थ्य शिविर 170 लोगों ने कराई जांच

मुरलीपहाड़ी : सिविल सर्जन के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड के आइआरबी कैंप झिलुवा में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर¨वद दास के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की। शिविर में आइआरबी के दर्जनों जवान एवं परिजनों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। डॉ. अरविन्द कुमार दास ने बताया कि यह पुलिस शिविर नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत आता है यहां किसी प्रकार की स्थायी मेडिकल सुविधा नहीं है। इसी कारण समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाया जाता है, ताकि जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य जांच किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज के कैंप में कुल 170 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया एवं दवा ली। जवानों को आवश्यक मेडिकल सलाह भी दी गई, ताकि जवान हरदम फीट रह सकें। जवानों से कहा गया कि अपने दिनचर्या में व्यायाम को अहम पार्टस बनाएं और संतुलित आहार ही लें। साथ ही गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक स्वच्छ पानी पीएं। मौके पर डॉ. आरके बाबू, लैब टेक्नीशियन सूर्य कुमार सुधाकर, बिलाल अंसारी, ¨रकी सिन्हा, अनिता दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी