मां चंचला के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

जामताड़ा : मां चंचला महोत्सव के अध्यात्मिक रंग में पूरा शहर डूबा हुआ है। मंदिर में घंटा की ध्वनि व भक

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:29 AM (IST)
मां चंचला के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
मां चंचला के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

जामताड़ा : मां चंचला महोत्सव के अध्यात्मिक रंग में पूरा शहर डूबा हुआ है। मंदिर में घंटा की ध्वनि व भक्ति संगीत की बरसात चारों पहर हो रही है। चतुर्थ वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को मां चंचला का पंचोपचार पूजन किया गया। पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई थी। मुख्य यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेन्द्र मंडल समेत दर्जनों महिला पुरुषों ने सुबह से ही मंदिर में आयोजित पूजा-अर्चना में शामिल होकर मां चंचला की पूजा की। मंगलवार को आरंभ पूजा अर्चना व पुष्पांजलि के बाद मंदिर परिसर में सात पंडितों ने चंडी पाठ किया। चंचला महोत्सव को ले पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। शहर भजन की ध्वनि व माता के जयकारा से गूंजायमान होते रहा।

-- भक्तों की उमड़ी भीड़ : तीन दिवसीय मां चंचला महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को अल सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना को ले उमड़ती रही। अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने को ले महोत्सव समिति के सदस्यों ने मुख्य द्वासर पर कूपन की व्यवस्था की थी। भक्तगण पूजा अर्चना करने से पूर्व कूपन प्राप्त कर पंक्तिबद्ध हो मां चंचला की पूजा कर रहे थे। नपं अध्यक्ष सह आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक ने बताया कि महोत्सव को ले रात्रि में बंग्ला पाला कीर्तन की व्यवस्था की गई है। बुधवार को सुबह आठ बजे देवी की पंचोपचार पूजा फिर होगी। पुष्पांजलि, हवन व दोपहर एक बजे पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम निर्धारित है। इसी प्रकार अपराह्न दो बजे कुमारी पूजन एवं ब्राह्मण भोजन होगा। शाम चार बजे गाजे-बाजे के साथ कलश विसर्जन एवं संध्या सात बजे से बंगाल के मशहूर कलाकार मां का भक्ति जागरण करेंगे।

chat bot
आपका साथी