आतंकवाद के खात्मे को एकजुट हो मुस्लिम समाज

करमाटांड़ : मंगलवार को करमाटांड़ प्रखंड के नावाडीह भिठरा गांव में शरीअत बचाओ कांफ्रेंस को बतौर मुख्य अ

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:26 AM (IST)
आतंकवाद के खात्मे को एकजुट हो मुस्लिम समाज
आतंकवाद के खात्मे को एकजुट हो मुस्लिम समाज

करमाटांड़ : मंगलवार को करमाटांड़ प्रखंड के नावाडीह भिठरा गांव में शरीअत बचाओ कांफ्रेंस को बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व सांसद गुलाम रसूल बल्यावी ने संबोधित किया। कहा कि आतंकवाद व नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सभी मुसलमान भाई को एक बैनर तले आना होगा। मुसलमानों की शरीयत से कोई छेड़छाड़ होगी तो वह कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी एक साथ मिलकर वैसे तत्वों को सबक सिखाएंगे। भारत हमारी मातृभूमि है। हमसब सभी भारतवासी हैं। इसके साथ ही सभी मुसलमान समुदाय के लोगों को नेकी के कार्य करने की अपील की।

कहा कि शिक्षा के लिए हर परिवार आगे बढ़ें। तंत्र पर बरसते हुए कहा कि जब भी कोई मुसलमान किसी कानून तोड़ने में पकड़ा जाता है तो उसे 30 से 32 वर्षों की सजा सुनायी जाती है। लेकिन आये दिन नोटबंदी के बाद दर्जनों बैंक कर्मी व बड़े नोट के साथ लोग गिरफ्तार हुए पर शासन-प्रशासन ने वैसे तत्वों के खिलाफ क्या किया, सबके सामने है। पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि जामताड़ा के नारायणपुर में हुए मिन्हाज की घटना के बाद पुलिस ने कोई विशेष कार्रवाई नहीं की जो प्रशासन की क्षुद्र नीति को दर्शाता है। इसलिए समाज के सभी लोग भले जिस पार्टी में कार्य करते हों पर एक बैनर के तले ही समाज के हित में काम करें। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने समाज के पिछड़ेपन की वजह को सामने लाते हुए, इसमें सुधार पर बल दिया। मौके पर महफूज आलम, डॉ. मन्नान अंसारी, मो. अब्दूल रकीब, मो. सहाद अंसारी, गुल मोहम्मद अंसारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी