स्मार्टकार्ड की सुविधा मिलने लगी

जामताड़ा : जिले के वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर है। स्मार्ट कार्ड पाने की बाट जोह रहे वाहन चालकों

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 12:19 AM (IST)
स्मार्टकार्ड की सुविधा मिलने लगी

जामताड़ा : जिले के वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर है। स्मार्ट कार्ड पाने की बाट जोह रहे वाहन चालकों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। जिला परिवहन कार्यालय में स्मार्ट कार्ड निर्गत होने लगा है। जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मार्ट कार्ड निर्गत करने के लिए विभाग ने रोजमर्रा टेक्नोलॉजी कंपनी को अधिकृत किया है। चयनित कंपनी के कर्मचारी जिला परिवहन कार्यालय में रहकर बतौर स्मार्ट कार्ड निबंधन प्रमाण पत्र और चालक अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) के साथ मिल रहा है। जिले में परिवहन कार्यालय गठन के बाद से ही स्मार्ट कार्ड के लिए वाहन चालक इंतजार कर रहे थे। कुछ तकनीकि कारणों से अब तक यह व्यवस्था जिले में शुरू नहीं हो सकी थी। इस संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र माझी ने कहा कि स्मार्ट कार्ड की सेवा आरंभ हो गयी है। इस दिशा में कार्य काफी तेजी से चल रहा है। स्वयं विभागीय सचिव पूरी स्थिति की मॉनीट¨रग कर रहे हैं। ड्राइ¨वग लाइसेंस व वाहन पंजीकरण के लिए 42 रुपये वही ड्राइ¨वग लर्निग लाइसेंस निर्गत के लिए 25 रुपये अधिकृत कंपनी शुल्क ले रही है।

chat bot
आपका साथी