कैंपस- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

फोटो न. 3, 4 - विधायक डॉ. इरफान अंसारी के आवास के समक्ष हड़ताली पारा शिक्षकों ने दिया धरना -

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 06:21 PM (IST)
कैंपस- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

फोटो न. 3, 4

- विधायक डॉ. इरफान अंसारी के आवास के समक्ष हड़ताली पारा शिक्षकों ने दिया धरना

-विधायक आवासीय कार्यालय परिसर में ढ़ोल, नगाड़ा व घंटा बजाकर प्रदर्शन किया

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : सेवा सरकारीकरण करने की मांग को ले झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ एवं बीआरपी-सीआरपी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में घंटा बजाओ, नींद भगाओ कार्यक्रम के तहत शनिवार को रैली व प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष निलांबर मंडल ने किया। गांधी मैदान में हड़ताली कर्मियों ने बैठक कर कहा कि जब तक पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी की सेवा सरकारीकरण नही होती है अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा। जिले के पांच सौ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों में ताला लटक गया है। दर्जनों मध्य, उत्क्रमित मध्य व उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन सरकार एवं शिक्षा विभाग को बच्चों के भविष्य को ले किसी प्रकार की ¨चता नही है। बैठक के पश्चात रैली निकालकर सभी विधायक डॉ. इरफान अंसारी के आवास पहुंचे। आवास का घेराव कर ढ़ोल, नगाड़ा व घंटा बजाकर प्रदर्शन किया। विधायक की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि अजहरूद्दीन को मांग पत्र सौंपा गया। बाद में विधायक ने दूरभाष के माध्यम से कहा कि वह अनुबंध कर्मियों के आंदोलन के साथ है। आवश्यकता पड़ी तो सदन में भी आवाज बुलंद करेंगे। कहा अगर सरकार इनकी मांगें पूरी नहीं कर सकती तो इन्हें बर्खास्त कर दें। कम से कम नियमित नहीं तो अन्य राज्यो की तरह वेतनमान घोषित करे। अगर सरकार ने जल्द इनकी मांगे नही पूरी की तो वो मुख्यमंत्री का आवास घेराव करेंगे। कार्यक्रम में ललन कुमार ¨सह, तलत खां, वरूण राना, रंजीत कुमार सिन्हा, सुरेश मंडल, सुमन ¨सह, संजीव ¨सह, रंजीत महतो, उदय किशोर ¨सह,हिमांशु भंडारी आदि पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी