गेबियन से पौधों की हो रही घेराबंदी

संवाद सहयोगी, नाला : विभिन्न पंचायतों में पौधरोपण किये जाने के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिये वन विभ

By Edited By: Publish:Thu, 21 Jul 2016 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jul 2016 05:30 PM (IST)
गेबियन से पौधों की हो रही घेराबंदी

संवाद सहयोगी, नाला : विभिन्न पंचायतों में पौधरोपण किये जाने के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिये वन विभाग घेराबंदी की तैयारी में जुट गया है। नाला सर्किल अंतर्गत नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर थाना एवं प्रखंड परिसर समेत दर्जनों विद्यालयों में पौधरोपण कराने की तैयारी अभी चल रही है।

नाला वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नाला थाना परिसर में चालीस और नाला ब्लॉक में तीस पौधा के अलावा कुंडहित एवं फतेहपुर थाना परिसर तथा फतेहपुर प्रखंड में 20-20 पौधा लगाये जाने के लिए बांस का गेबियन बनवाया गया है।

कुंडहित प्रखंड के उच्च विद्यालय खाजुरी, ¨सहवाहिनी विद्यालय कुंडहित, कुंडहित कॉलेज, उवि बागडेहरी, मध्य विद्यालय आमलादही, धेनुकडीह समेत 20 विद्यालयों में गेबियन बनाकर 15-15 पौधे लगाये जाऐंगे। कहा कि नाला वन विभाग की नर्सरी से पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जाता है कि नाला वन विभाग के अंतर्गत नाला, फतेहपुर एवं कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में 750 गेबियन बनाकर पौधरोपण का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी