नारायणपुर के क्वारंटाइन केंद्र से 13 लोगों को मिली छुट्टी

नारायणपुर (जामताड़ा) प्रवासी मजदूरों का नारायणपुर वापसी का क्रम निरंतर जारी है। शनि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:36 PM (IST)
नारायणपुर के क्वारंटाइन केंद्र से 13 लोगों को मिली छुट्टी
नारायणपुर के क्वारंटाइन केंद्र से 13 लोगों को मिली छुट्टी

नारायणपुर (जामताड़ा) : प्रवासी मजदूरों का नारायणपुर वापसी का क्रम निरंतर जारी है। शनिवार को भी हरियाणा से 13 प्रवासी मजदूर नारायणपुर पहुंचे। सभी प्रवासी मजदूरों का प्लस टू उच्च विद्यालय नारायणपुर के क्वारंटाइन सेंटर में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद दास ने स्वास्थ्य जांच की। सभी को अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन करने को कहा गया है। स्वास्थ्य जांच में डॉक्टर केदार महतो, महेश प्रसाद सिंह, सोहन कुमार, नसीतूर रब आदि ने भी सहयोग किया। हरियाणा से लौटे मजदूर प्रखंड के चंदाडीह लखनपुर के रहनेवाले हैं। वहीं 14 दिनों का क्वारंटाइन करनेवाले व कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 13 लोगों को घर जाने की छुट्टी दी गई है। पीएमसीएच धनबाद में नारायणपुर की 73 जांच रिपोर्ट लंबित है। क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन करनेवालों के रहने और खाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है। दाल-भात केंद्र से तीन वक्त का भोजन उन्हें उपलब्ध हो रहा है।

chat bot
आपका साथी