जांच में अधूरी मिली कई पंजी

करमाटाड : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भीखन प्रसाद वर्मा ने मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहज

By Edited By: Publish:Tue, 19 May 2015 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 07:03 PM (IST)
जांच में अधूरी मिली कई पंजी

करमाटाड : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भीखन प्रसाद वर्मा ने मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहजपुर में पूर्व सचिव द्वारा बरती गई अनियमितता की जांच की। उन्होंने पूर्व सचिव नंद किशोर गुप्ता के कार्यकाल का पूर्ण विवरण अब तक जमा नहीं किए जाने की जानकारी ली। जबकि वे पिछले वर्ष सेवामुक्त भी हो चुके हैं। लेकिन सचिव विवाद का समाधान नहीं होने से करीब नौ माह से विद्यालय में तमाम विकास कार्य ठप है। इस क्रम में छात्रवृत्ति वितरण,भवन निर्माण समेत कई कार्यो में अवैध राशि निकासी की आशंका व्यक्त की जा रही है। जांच के क्रम में पाया गया कि विद्यालय का कई पंजी भी अपूर्ण रहने से पूर्व सचिव कई सेवानिवृत्ति लाभ व पेंशन भी लंबित है। इसके बाद नये सचिव राजन आसरे को प्रभार दिया गया है लेकिन कागजात दुरूस्त नहीं होने से विद्यालय संबंधी कार्य अटका हुआ है। बीईईओ ने कहा कि मामले की जाच चल रही है दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी