कोरम पूरा नहीं, बैठक स्थगित

कुंडहित : मुख्यालय स्थित विकास भवन में सोमवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक होनी थी लेकिन अधिकारियों

By Edited By: Publish:Mon, 18 May 2015 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2015 07:43 PM (IST)
कोरम पूरा नहीं, बैठक स्थगित

कुंडहित : मुख्यालय स्थित विकास भवन में सोमवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक होनी थी लेकिन अधिकारियों व समिति सदस्यों की कम उपस्थिति होने के कारण कोरम पूरा नहीं हो सका। इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गयी। अब यह बैठक 25 मई को होगी। प्रमुख पानमुनी हांसदा, उप प्रमुख ननीचोरा चौधरी, समिति गड़जोडी सुखलाल मुर्मू, बनकाटी के लिखनी मराडी, अम्बा के दुलाली बाउरी एवं खजुरी पंचायत समिति भोला नाथ रवानी उपस्थित हुए थे। एक भी सरकारी अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर प्रमुख पानमुनी हासदा काफी नाराज हुई। उन्होंने बीडीओ अरविंद कुमार ओझा को कहा कि बैठक की जानकारी पूर्व में देने के बाद भी विभागीय अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं जो गलत है। संबंधित पदाधिकारियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई करने को कहा। बैठक में पेयजल समस्या दूर करने के लिए चापाकल लगाने एवं विद्यालय में बच्चों की पोशाक खरीदारी में कमीशनखोरी पर चर्चा होनी थी। प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी बिनोद कुमार सहाय समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी