सर, साइबर क्राइम पर कैसे अंकुश लगेगा

संवाद सूत्र, करमाटांड़ : पढ़ाई विद्यालय नहीं करता बल्कि छात्रों को मेहनत के साथ पढ़ाई करना पड़ता है।

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 01:03 AM (IST)
सर, साइबर क्राइम पर कैसे अंकुश लगेगा

संवाद सूत्र, करमाटांड़ : पढ़ाई विद्यालय नहीं करता बल्कि छात्रों को मेहनत के साथ पढ़ाई करना पड़ता है। जो छात्र नियमित पढ़ाई करते हैं वहीं सफल होते हैं और सफलता का मूल मंत्र भी यही है। ये बातें डीएसपी प्रदीप उरांव ने दैनिक जागरण की ओर से आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों के साथ संवाद करते हुए कही।

सवाल : डीएसपी बनने के लिए कैसे पढ़ाई करें। - अनिता कुमारी

जबाब : इसके लिए विशेष कुछ नहीं जिस तरह से पढ़ते है उसी तरीके से पढ़े बस ध्यान से पढ़ाई करें और जेपीएससी की परीक्षा में सफल होकर डीएसपी के अलावा अन्य अधिकारी बन सकते हैं।

---------

सवाल: इलाके में साइबर क्राइम कैंसर की तरह फैल रहा है इस पर कैसे अंकुश लगेगा। -निकिता कुमारी

जवाब : सबसे पहले सभी को जागरूक होने की जरूरत है अगर सभी लोग जागरूक हो जाएं तो साइबर क्राइम नहीं होगा।

---------

सवाल: साइबर क्राइम के खिलाफ प्रशासन कोई बड़ा कदम क्यों नहीं उठा रहा है। - बिटु कुमार

जवाब : इसके लिए कानून बना है साथ ही ऐसे क्राइम करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज होती है तो कार्रवाई भी होती है।

---------

सवाल : अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहते हैं। - नेहा कुमारी

जवाब : मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता के साथ शिक्षक का मार्ग दर्शन को जाता है।

-------

सवाल: आपने किस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण किया। - अभिलाषा कुमारी

जवाब: पढ़ाई के लिए कोई विशेष विद्यालय से नहीं मन से होती है और जहां तक मेरी बात है तो मैंने सरकारी विद्यालय से ही शिक्षा ग्रहण किया।

---------

सवाल: भ्रष्टाचार कैसे समाप्त होगा। - जितेश चौधरी

जवाब: भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सभी को शिक्षित व जागरूक होने की जरूरत है।

--------

सवाल : देहज प्रथा लेना व देना दोनों अपराध है पर इस पर रोक क्यों नहीं लग रहा है। - जानकी कुमारी

जवाब: जब भी इस संबंध में शिकायत मिलती है तो प्रशासन कार्रवाई करती है।

---------

सवाल: डीएसपी के कार्य क्षेत्र के बारे में बताएं। - रिचेष कुमार

जबाब: अनुमंडल के अंतर्गत जितने भी थाने है उसपर डीएसपी का नियंत्रण होता है।

---------

सवाल : महिला अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पर इसके सुरक्षा पर ध्यान नहीं है। - सुस्मिता सेन

जवाब: नहीं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला थाना बना है। साथ ही कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है और महिलाओं को हर संभव मदद करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

------

सवाल: शराबी और जुआरियों के कारण क्षेत्र का माहौल प्रदूषित हो रहा है इसके लिए स्थानीय पुलिस क्या कर रही है। - अभिलाषा कुमारी

जवाब : शिकायत के आलोक में स्थानीय प्रशासन ने कई स्थानों पर छापेमारी की और कई को गिरफ्तार भी किया गया है। इस करतूत के बारे में मुझे गुप्त सूचना दें तो और ठोस कार्रवाई होगी।

-------

सवाल: प्रशासन की प्राथमिकता क्या होती है। - गोलू कुमार

जबाब: हर तरह के अपराध पर अंकुश लगाना ही प्रशासन की प्राथमिकता है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही नियमित पुलिस की गश्ती होती है।

इसके अलावा आशना कुमारी, मंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी, दिनेश कुमार, शिवशंकर चौधरी, राहुल देव, ललिता पंडित, शिवानी साह, अनिता मंडल, पूजा कुमारी आदि ने भी सवाल पूछे।

chat bot
आपका साथी