लंबित वेतन के लिए काम ठप करने की धमकी

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:01 AM (IST)
लंबित वेतन के लिए काम ठप करने की धमकी

संस, जामताड़ा : पांच माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर परिवार कल्याण विभाग के तहत कार्यरत एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में कर्मियों ने कहा कि विभाग प्रतिदिन काम कराने व नए कार्यक्रम संचालन के लिए दवाब देते रहता है। लेकिन हमलोगों की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है। इसके लिए कोई वरीय पदाधिकारी ने अब तक पहल नहीं किया है। कर्मियों ने कहा कि पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्ज में डूब चुका है। बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसे में कार्य करने की उत्सुकता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कर्मियों ने कहा कि गत पखवारा में कार्य ठप किया था तो सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर राज्य सचिव से संपर्क कर वेतन मद में आवंटन राशि उपलब्ध कराते हुए वेतन का भुगतान किया जाएगा। लेकिन उक्त आश्वासन भी बेकार साबित हुआ। कर्मियों ने पुन: कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संपूर्ण कार्य ठप कर दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। मौके पर अजय कुमार चांद, नमिता दास, छविदास, रामादास, कौशल्या कुमारी, राधारानी भट्टाचार्या, सिनीगदा राय, सरिता कुमारी, प्याली मंडल समेत कई स्वास्थ्य कर्मी बैठक में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी