अब बर्दाश्त नहीं होता मुझे मुक्ति चाहिए

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 01:26 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 01:26 AM (IST)
अब बर्दाश्त नहीं होता मुझे मुक्ति चाहिए

जासं, जामताड़ा : जिले के एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक योगेंद्र कुमार को प्रताड़ना के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सदर थाना में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने आखिरी बार दोनों को आपस में समझौता करने का अवसर प्रदान किया पर पत्‍‌नी मौसमी माजी ने सभी के समक्ष उसके करतूत को बयां करते हुए मुक्ति प्रदान करने की मांग की। मौसमी ने अपने पति योगेंद्र के प्रताड़ना से तंग आकर स्थानीय न्यायालय में तीन माह पूर्व दर्ज कराया था मामला। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मामले की गहन जांच व दोनों पक्ष को आपस में मिलाने के भरसक प्रयास भी किए पर सार्थक नहीं हुआ तो अंत में पति को जेल भेजकर रिपोर्ट कोर्ट के सुपूर्द कर दिया।

क्या है घटना : मौसमी माजी ने अपने पति के खिलाफ दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि इच्छा के विरूद्ध जबरन यौन शोषण किया जाता रहा है, मेरी एक मात्र विकलांग बच्ची को प्रताड़ित किया जाता है, घर मकान पर कब्जा कर लिया है और अक्सर ही गाली-गलौज व मारपीट करता है। महिला के बयान पर न्यायालय में मुकदमा दर्ज है।

अनुसंधान में सत्य पाई घटना : थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले का अनुसंधान पुलिस अधीक्षक ने अपने स्तर से वरिष्ठ पदाधिकारियों से कराया जिसमें आरोप सही पाए गए हैं। इसके उपरांत ही गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। अनुसंधान में प्रताड़ना के आरोप सत्य साबित हुए है।

अब बर्दाश्त नहीं होता : अंतिम समझौते के लिए थाना में बुलाई गई पीड़िता ने कहा कि मेरी सुरक्षा इसके साथ खतरे में पड़ी है। मैं नौ वर्षो से इसके अत्याचार को बर्दाश्त कर रही हूं पर अब नहीं होता है। पांच वर्षो से तालाक के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। पति होकर मेरे इज्जत को तार-तार करता रहा है। शिक्षक जैसे सम्मानित पद पर बने रहने का इसे कोई अधिकार नहीं है।

किसी और से है संबंध : इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक योगेंद्र कुमार ने अपने आरोप के विरूद्ध में जवाब देते हुए कहा कि मैंने हमेशा से इसे भरपूर प्यार दिया है और हर तरह की मदद ही की है। उन्होंने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने के चलते यह मेरे उपर आरोप लगाकर मुक्त होना चाहती है ताकि अपने पसंद के युवक के साथ रह सके। इतना होने के बाद भी मैं इसके गलतियों को भूलाकर फिर से इसे अपना बना कर रखना चाहता हूं।

वर्जन : दोनों के मध्य अंतिम समझौता कराने का हमारा प्रयास असफल रहा है। तीन महीने से हम इस शिक्षक को नोटिस भेज रहे थे पर इसके ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं की गई। इस दौरान भी हम सुलह का प्रयास कर रहे थे। दोनों ओर से आरोप लग रहा है। दोनों से प्राप्त दस्तावेज, सीडी, डॉक्टर की जांच रिपोर्ट, बयान आदि के साथ कोर्ट के सुपूर्द करने जा रहे हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के उपरांत न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा।

अजय कुमार सिंह

थाना प्रभारी

chat bot
आपका साथी