संवेदनशील बूथों पर भी उमड़ा वोटरों का हुजूम

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 07:16 PM (IST)
संवेदनशील बूथों पर भी उमड़ा वोटरों का हुजूम

जामताड़ा : पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था का असर मतदान के दौरान देखने को मिला। संवेदनशील बूथों पर भी वोटरों का हुजूम उमड़ पड़ा। नाला विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील बूथ असनचुवां पर वोट देने के लिए लाइन में लगे लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा काफी प्रचार-प्रसार किया गया है। लोग जागरूक भी हैं। सभी अपना मत डालने के लिए काफी दिन से इंतजार कर रहे थे। ग्रामीण परितोष कुमार ने बताया कि गांव से बूथ काफी दूर होने के कारण महिलाओं और बुजुर्ग को आने में काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है लेकिन जैसे भी हो सभी अपना मत डालने के लिए पहुंचेंगे। अति संवेदनशील बूथ गेड़िया में खोजी कुत्ता तैनात किया गया था जो हर आने जाने वाले पर नजर रख रहा था। कुत्ता को भौंकते ही पुलिस उस व्यक्ति की तलाशी लेना शुरू कर देती थी। गांव में चुनाव को ले काफी हलचल मची हुई थी। लोग बाइक से अपने परिजनों को बूथ पर ले जा रहे थे। कालाझरिया, चिहुटीया, बिंदापाथर, तेसजुड़िया, छेलापाथर आदि बूथ पर चुनाव को ले दिनभर लोगों की गहमागहमी बनी रही।

chat bot
आपका साथी