17 कंपनी अ‌र्द्ध सैनिक बल होगी तैनात

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 07:52 PM (IST)
17 कंपनी अ‌र्द्ध सैनिक बल होगी तैनात

जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंद्रशेखर ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिले के थाना प्रभारियों व बीडीओ के साथ बैठक की। इसमें उपायुक्त ने सभी बीडीओ व थाना प्रभारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर चुनाव के पूर्व योजना बनाने को कहा। जामताड़ा व नाला सुविधा केंद्र को मतदान केंद्र से अलग व्यवस्था करने का उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जिले के सभी 696 मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के तहत पानी, रैंप, बिजली, शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि मतदानकर्मी अकेले बूथों पर रवाना नहीं होंगे। थाना प्रभारी व बीडीओ सुनिश्चित करेंगे कि मतदान दल के साथ पुलिसकर्मी बूथ के लिए रवाना हों। उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को बताया जिले के विभिन्न 11 स्थानों पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम रखा गया है, जो आपात स्थिति में बूथों पर सेवा प्रदान करेगा। स्वास्थ्य विभाग को इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया गया है। उपायुक्त ने सीमावर्ती व जरूरी स्थानों पर बैरिकेड लगाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। बैरिकेड से आने व जाने वाले मतदानकर्मी के दल की हर गतिविधि को पंजी में उल्लेख करने का निर्देश दिया। इसके लिए जरूरी तैयारी करने की बात कहीं। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पारा मिलिट्री फोर्स की 17 कंपनियां जिले में आ रही हैं। प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अव्यवस्था या व्यवधान उत्पन्न करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। एसपी ने मतदान के दिन छोटी सी छोटी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी