बांग्ला नववर्ष पर झूमे लोग

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 09:48 PM (IST)
बांग्ला नववर्ष पर झूमे लोग

जामताड़ा : बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार की रात संत एंथोनी स्कूल कायस्थपाड़ा परिसर में सोशल वेलफेयर एंड स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन, जामताड़ा के तत्वावधान में स्कूली छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया।

दूरदर्शन कोलकाता के कलाकार आशीष मजूमदार की हैरतअंगेज बेबी डॉल कला देखते ही बनी। कार्यक्रम के संचालन में चंचल भंडारी, अरूप मित्रा, परितोष दत्ता, संजय दत्त, निरंजन मजूमदार, चंदन भंडारी, ब्रजेन दास, दुर्गादास भंडारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी