कुंडहित के दो परीक्षा केंद्रों में 10 विद्यार्थी अनुपस्थित

कुंडहित (जामताड़ा) गुरुवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई। दोनों परीक्षा केंद्र में 770 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होकर गणित की परीक्षा दी। जबकि दोनों केंद्र में 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 07:14 PM (IST)
कुंडहित के दो परीक्षा केंद्रों में 10 विद्यार्थी अनुपस्थित
कुंडहित के दो परीक्षा केंद्रों में 10 विद्यार्थी अनुपस्थित

कुंडहित (जामताड़ा) : गुरुवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई। दोनों परीक्षा केंद्र में 770 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होकर गणित की परीक्षा दी। जबकि दोनों केंद्र में 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर बीडीओ गिरिवर मिज सिंहवाहिनी प्लस टू व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सभी वर्ग कमरा का बारी-बारी से जायजा लिया तथा परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को बैंच के किनारे बैठने को कहा।

दोनों परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरा का जायजा लेकर वर्ग कमरा की वस्तु स्थिति तथा वीक्षक से जानकारी हासिल की। सिंहवाहिनी प्लस टू केंद्र के केंद्राधीक्षक मधुसूदन महतो व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ. मिथिलेश पांडेय को परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी लोगों को केंद्र में आने-जाने पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। जबकि दोनों केंद्र के केंद्राधीक्षक ने परीक्षा अवधि तक बिजली नियमित देने की मांग की। बताया कि परीक्षा शुरू होते ही बिजली गुल हो जाती है। कमरों में अंधेरा रहता है। सीसीटीवी से निगरानी भी अपेक्षाअनुरूप नहीं हो पाती।

--- परीक्षा के दौरान बिजली रही बाधित : गुरुवार सुबह आठ बजे अचानक कुंडहित में बिजली गुल हो जाने के बाद दिनभर बिजली नहीं आई। जानकारी के अनुसार कुंडहित से जामताड़ा 33 हजार फीडर में कुलडंगाल गांव के समीप तार टूट कर गिर जाने से कारण कुंडहित सहित फतेहपुर प्रखंड की बिजली आपूर्ति बाधित है। कनीय अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि तार उठाने का काम चल रहा है। जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी