साइबर ठगी के 10 आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता जामताड़ा जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस टीम ने जिले के तीन थाना क्षेत्रों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 12:36 AM (IST)
साइबर ठगी के 10 आरोपित गिरफ्तार
साइबर ठगी के 10 आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस टीम ने जिले के तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 18 मोबाइल, 24 सिम, चार बाइक व 34,500 रुपये जब्त किए गए। रुपये इकराम के घर से मिले। आरोपितों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पांच, नारायणपुर थाना क्षेत्र के चार और एक जामताड़ा थाना क्षेत्र का है। इनमें अधिकतर युवा हैं। ये सभी खुद को अधिकारी बताकर बैंक खाता धारकों को फोन करते पकड़े गए।

सोमवार दोपहर बाद हुई छापेमारी में आसनहरिया निवासी लालटू घाटी, अलगचुआं निवासी 26 वर्षीय इकराम अंसारी, शेखपुरा निवासी 42 वर्षीय धनेश्वर मंडल उर्फ तेजू मंडल, नारायणपुर निवासी 28 वर्षीय द्वारिका मंडल व झिलुवा निवासी 20 वर्षीय पवन मंडल, लोकनियां निवासी 27 वर्षीय जीतेन दत्ता पकड़े गए। इन आरोपितों से नौ मोबाइल एक दर्जन सिम जब्त किए गए। सभी को उनके घर से दबोचा गया।

इससे पहले रविवार को करमाटांड़ थाना के काशीटांड़ निवासी 27 वर्षीय घनश्याम मंडल, मुरलीडीह के 44 वर्षीय देवनारायण मंडल, करमाटांड़ बस्ती के 19 वर्षीय शहबाज अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के लटैया निवासी 18 वर्षीय दीपक मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चारों घनश्याम मंडल के घर में बैठकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। इनके पास से आठ मोबाइल, 12 सिम, एक एटीएम कार्ड व चार बाइक जब्त की गई। इनमें दो बाइक घनश्याम दत्ता की है। जीतेन दत्ता व घनश्याम पर पहले से भी मामले दर्ज हैं।

साइबर थाने में एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने इस बाबत जानकारी दी। कहा कि 10 आरोपितों को 24 घंटे के अंदर दबोचा गया। छापेमारी का नेतृत्व साइबर डीएसपी नजरूल होदा, साइबर थाने के प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील चौधरी कर रहे थे। घनश्याम के खिलाफ खिलाफ मिहिजाम थाना में वर्ष 2017 में भी ठगी का मामला दर्ज हुआ था। वर्ष 2017 में जीतेन दत्ता पर नारायणपुर थाने और वर्ष 2018 में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। सभी का आपराधिक रिकार्ड व अवैध संपत्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है। ये सभी खुद को बैंक अधिकारी बताकर खाता धारकों को फोन कर रहे थे। इनका मकसद बैंक खाता व एटीएम कार्ड का विवरण लेकर ऑनलाइन रुपये उड़ाना था। एसपी ने कहा कि दूसरे राज्यों की पुलिस टीम भी साइबर ठगी के आरोपितों को दबोचने पहुंची है। पुलिस का अभियान चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी