Jharkhand Assembly Election 2019 : आदित्यपुर में टेक्नोलॉजी फ्रेंडली नजर आए वोटर Jamshedpur News

स्वीप की वेबसाइट पर नाम रजिस्टर कराकर पहुंचे मतदान केंद्रों पर उत्साहित युवा मतदाताओं ने कहा-मजबूत सरकार के लिए डाला वोट।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:49 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : आदित्यपुर में टेक्नोलॉजी फ्रेंडली नजर आए वोटर Jamshedpur News
Jharkhand Assembly Election 2019 : आदित्यपुर में टेक्नोलॉजी फ्रेंडली नजर आए वोटर Jamshedpur News

जमशेदपुर (अवनीश कुमार)। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सरायकेला विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नये मतदाताओं ने भीड़ व मतदाताओं की कतार से बचने के लिए सी-विजिल एप का सहारा लिया।

एप के जरिये अपना नाम स्वीप की वेबसाइट पर रजिस्टर करा कर मतदान केंद्र पर पहुंचे और बिना कतार में लगे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस डिजिटल तरीके से मतदान करने को लेकर खास तौर पर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

आदित्यपुर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में ऑन लाइन रजिस्टर कर मतदान करने आई अनिता तिवारी ने बताया कि उन्होंने राज्य के विकास व मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट दिया है। मतदान केंद्रों पर भीड़ व लाइन से बचने के उन्होंने स्वीप की वेबसाइट का सहारा लिया। सरायकेला विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में आदित्यपुर के सभी मतदान केंद्रों पर युवाओं का उत्साह चरम पर था।

आवास बोर्ड मतदान केंद्र पर पहली बार मतदाता के रूप में वोट डालने पहुंची पिंकी, मंजू व नेहा ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन व राज्य के विकास के लिए मतदान किया है।

कुलूपटांगा मध्य विद्यालय बूथ पर मां के साथ पहली बार मतदान करने आई रिया ने बताया कि वह पहले से ही मतदान को लेकर उत्साहित थी। उसने बताया कि उसने जाति-धर्म से हटकर मजबूत सरकार के लिए मतदान किया है। कहा मजबूत सरकार होगी तभी युवाओं को रोजगार व राज्य का विकास होगा।

chat bot
आपका साथी