संस्थानों में मना महिला दिवस

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रेजुएट कॉलेज बीएड की सहायक प्राध्यापक डा. अपराजिता एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं सुलेखा सुषमा रीना मिश्रा प्रियाअंजु चंद्रावती उषा सहायिका संजीता एवं विद्यालय मे कार्य करने वाली एक महिला कर्मी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रदीप पांडेय एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य एस पी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। प्रकट किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 08:00 AM (IST)
संस्थानों में मना महिला दिवस
संस्थानों में मना महिला दिवस

जासं, जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रेजुएट कॉलेज बीएड की सहायक प्राध्यापक डा. अपराजिता एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं सुलेखा, सुषमा, रीना मिश्रा, प्रिया,अंजु, चंद्रावती, उषा, सहायिका संजीता एवं विद्यालय मे कार्य करने वाली एक महिला कर्मी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रदीप पांडेय एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य एस पी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। प्रकट किए।

----------

साकची में मना किसान महिला दिवस

जासं, जमशेदपुर : किसान आंदोलन एकजुटता मंच के बैनर तले तीनों कृषि कानून को रद किए जाने की मांग को लेकर साकची चौक में महिलाओं ने इस महिला दिवस को किसान महिला दिवस के रूप में मनाया।

---------------------------

अनुकृत्ति संस्था ने किया महिलाओं और किशोरियों को सम्मानित

जासं, जमशेदपुर : अनुकृत्ति के द्वारा चलाई जा रही बेड़ियां तोड़ो के दो दिवसीय कार्यशाला में रामनगर , शंकोसाई, मानगो में कई बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें नाटक, चित्रांकन, कविता, क्विज आदि का कार्यक्रम रखा गया।

------------------------

सुरभि शाखा ने मनाया महिला दिवस

जासं, जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा खुकड़ाडीह हाई स्कूल की बच्चियों के साथ केक काटकर महिला दिवस मनाया गया। स्कूल की लगभग 150 बच्चियों के बीच सैनिटरी नैपिकन का वितरण किया गया।

------

एनएमएल में महिला कर्मियों का हुआ सम्मान

जासं, जमशेदपुर : सीएसआइआर-एनएमएल में महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में देबरती चटर्जी उपस्थित थी। इस अवसर एनएमएल के निदेशक डा. आइ चट्टोराज ने कहा कि यह हमारे गर्व की बात है हमारे संस्थान में महिला कर्मी व पदाधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर संस्थान के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। महिला कर्मियों के बीच रंगोली, मेहंदी व नेल आर्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

---------

अरबन सर्विसेज ने विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

जासं, जमशेदपुर : अरबन सर्विसेज की ओर से टाटा स्टील ट्रेनिग सेंटर मैदान में महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रामदास भट्ठा की ओर से पूनम रॉय, नबमिता चौधरी, आदित्यपुर क्षेत्र से शशि प्रभा सिंह, मीता शर्मा, बागबेड़ा क्षेत्र से कल्पना सरकार, कुंती देवी, बारीडीह क्षेत्र से लखी विश्वास, टुईलाडुंगरी से बेला देवी, काशीडीह से लक्ष्मी सिन्हा, मंजु लता, कीताडीह से द्रौपदी मुंडा, जसबीर कौर, सीतारामडेरा क्षेत्र से जयंती तिग्गा व लक्ष्मी मुंडा, सोनारी क्षेत्र से जयश्री चक्रवर्ती ने भाग लिया।

नारायणी सेना ने सदस्यों को किया सम्मानित

जासं, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में सोमवार को महिला दिवस पर राष्ट्रीय नारायणी सेना वीरांगना वाहिनी का कार्यक्रम हुआ, जिसमें वीरांगना वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष रंजू झा व प्रदेश प्रवक्ता रीति झा ने प्रदेश व जिला की सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश महासचिव सुनीता सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिखा शर्मा, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष रंजना, जिला उपाध्यक्ष रीता पाठक, सरायकेला-खरसावां वीरांगना वाहिनी जिला मंत्री प्रीति श्रीवास्तव, के. सूर्या, सरिता आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी