टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज सात के ये बने विजेता, मिला नगद इनाम

Tata Crucible Corporate Quiz टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज का पहली बार वर्जुअल मोड पर ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। जोन वार सातवें फाइनल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर के विशेष तिवारी को विजेता घोषित किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 03:04 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 03:04 PM (IST)
टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज सात के ये बने विजेता, मिला नगद इनाम
विशेष तिवारी को नेशनल फाइनल में शामिल होने से पहले सेमीफाइनल में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।

जमशेदपुर, जासं। टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज का पहली बार वर्जुअल मोड पर ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। जोन वार सातवें फाइनल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर के विशेष तिवारी को विजेता घोषित किया गया है। भाग्यशाली विजेता को 35 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिला।

विशेष तिवारी को नेशनल फाइनल में शामिल होने से पहले सेमीफाइनल में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। वहीं, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के ओजस अग्रवाल को उप विजेता घोषित किया गया जिन्हें 18 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिला। मालूम हो कि टाटा क्रूसिबल क्विज का पहली बार कोविड 19 के कारण ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। इस क्विज के लिए देश को 24 क्लस्टर्स में विभाजित किया गया है। जिन्हें चार जोन में दक्षिण, पूर्व पश्चिम व उत्तर जोन में विभाजित कर हर जोन में छह कलस्टर्स बनाए गए हैं। दो प्रारंभिक चरण के बाद हर कलस्टर के विजेताओं को 12 फाइनलिस्ट को वाइल्ड कार्ड इंट्री के लिए फाइनल में जगह दी जा रही है। जोन वार फाइनल सात मेंकलस्टर सात फाइनल में छत्तीसगढ़ के कॉरपोरेट्स के बीच कांटे की टक्कर हुई।

वर्चुअल ही विजेताओं को पुरस्कृत किए गए

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील कोलकाता के मार्केटिंग, ब्रांड उत्पाद एंड रिटेल के चीफ संजय एस साहनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने वर्चुअल ही विजेताओं को पुरस्कृत किए। टाटा क्रूसिबल क्विज में जोनल फाइनल के विजेता को सीधे नेशनल फाइनल के लिए पात्र होंगे। वहीं, चार जोन फाइनल के उप विजेता काे वाइल्ड कार्ड इंट्री के तहत फाइनल में जाएंगे और इनमें चार में से दो नेशनल फाइनल में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम विजेता को 2.50 लाख रुपये का नगद इनाम सहित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। फाइनल क्विज को देश के नामचीन क्विज मास्टर पिकब्रेन गिरी बाल सुब्रमण्यम संचालित करेंगे।

chat bot
आपका साथी