विजेता का सम्मान: जेएफसी की टीम को सिर आंखों पर बिठाया

जेएफसी की टीम के जमशेदपुर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 02:39 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 02:39 PM (IST)
विजेता का सम्मान: जेएफसी की टीम को सिर आंखों पर बिठाया
विजेता का सम्मान: जेएफसी की टीम को सिर आंखों पर बिठाया

जमशेदपुर (जासं)।  पहले मुंबई और बाद में बंगलुरु एफसी के खिलाफ  शानदार प्रदर्शन करने वाली जेएफसी की टीम के जमशेदपुर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ। धतकीडीह के युवकों व अन्य फुटबाल प्रशंसकों ने टीम का जमकर इस्तकबाल किया। ढोल, नगाड़ों से कदमा स्थित फ्लैट लेट (खिलाडिय़ों के लिए ठहरने की जगह) का वातावरण गूंज ऊंठा।

 धतकीडीह निवासी सह जेएफसी के स्टार खिलाड़ी गौरव मुखी जैसे ही बस से उतरे वैसे ही उसकी मां ने उसे चूम लिया। युवक जमकर थिरके। टीम के स्वागत के लिए मुखी बस्ती के लगभग सारे लोग अपना घर छोड़कर फ्लैट लेट पहुंचे थे। वहीं रेड माइंर्स व मुखी फैंस क्लब के सदस्यों ने जेएफसी के बस को बाईक से कांड्रा से स्कॉट करके फ्लैट लेट तक पहुंचाया।

वहीं टीम के इस्तबाल के लिए मुखी बस्ती का बैंड पार्टी के सदस्य फ्लैट लेट पहुंच चुके थे। फ्लैट लेट पहुंची जेएफसी की टीम ने फ्लैटलेट में केक काटकर जश्न मनाया। खिलाडिय़ों ने एक दूसरे को केक खिलाया। वहीं एक दूसरे को केक खिलाया। टीम के कोच सीजर फेरांडो व सीनियर खिलाड़ी टिम कहिल ने गौरव मुखी व अन्य के साथ केक काटा। 

chat bot
आपका साथी