जंगली हाथियों को भगाने के लिए टीम बनाएगी ग्राम सभा

जंगली हाथियों के माध्यम से हो रही जानमाल की क्षति से सुरक्षा को लेकर शनिवार को डाक बंगला परिसर में जन अधिकार सुरक्षा समिति की बैठक ग्राम प्रधान पंकज महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हाथियों से सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:24 AM (IST)
जंगली हाथियों को भगाने के लिए टीम बनाएगी ग्राम सभा
जंगली हाथियों को भगाने के लिए टीम बनाएगी ग्राम सभा

संसू, चाकुलिया : जंगली हाथियों के माध्यम से हो रही जानमाल की क्षति से सुरक्षा को लेकर शनिवार को डाक बंगला परिसर में जन अधिकार सुरक्षा समिति की बैठक ग्राम प्रधान पंकज महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हाथियों से सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामसभा के माध्यम से जंगली हाथियों को भगाने के लिए हर गांव में पांच लोगों की टीम बनाई जाएगी। टीम के सदस्यों का चयन ग्रामसभा ही करेगी। हाथी प्रभावित गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने व सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई कराने पर भी चर्चा की गई। साथ ही यह प्रस्ताव पारित किया गया कि हाथियों द्वारा फसल बर्बाद करने पर यदि पीड़ित किसान के पास जमीन से संबंधित कागजात नहीं होंगे तो ग्राम प्रधान की अनुशंसा को प्रशासन की ओर से मान्यता प्रदान किया जाए। सभी ग्राम प्रधानों से सात नवंबर तक कागजात जमा करने का आग्रह किया गया। बैठक में गिरीश चंद्र महतो, बाबूराम मुर्मू, श्रीमंत बारिक, जय सिंह सोरेन, अवनी नायक, पतित पावन कुयला आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी