झारखंड में 11 परिवारों ने दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी

ultimatum for suicide. बिष्टुपुर थाना अंतर्गत नार्दन टाउन के नंदजी गोविंदजी के गोदाम में रहने वाले परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की चेतावनी दी है।

By Edited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 01:57 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 02:10 PM (IST)
झारखंड में 11 परिवारों ने दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी
झारखंड में 11 परिवारों ने दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। बिष्टुपुर थाना अंतर्गत नार्दन टाउन के नंदजी गोविंदजी के गोदाम में रहने वाले 11 परिवार के 40 सदस्यों को बेघर कर दिया गया है। न्याय नहीं मिलने पर सामूहिक आत्मदाह की धमकी देने की बात कह कर सनसनी फैला दी है। इधर, उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि किसी के निजी घर में किसी को रहने के लिए प्रशासन बाध्य नहीं कर सकता। फिर भी जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को मामले को देखने का निर्देश दिया गया है।

बस्तीवासियों का कहना है कि उनके परिवार पिछले तीन पीढि़यों से रहते आ रहे हैं। इधर दो माह से गोदाम से निकलने के बाद नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। स्थिति अत्यंत ही खराब है। छोटे-छोटे बच्चे हैं, ठंड का दिन है, अब घर छोड़कर जाएं तो जाएं कहां। महिलाओं का कहना कि रविवार को कोल्हान के कमिश्नर विजय सिंह जमशेदपुर परिसदन में पहुंचे थे। सूचना मिलते ही 11 परिवार के सभी 40 सदस्य परिसदन के बाहर खड़े हो गए। जैसे ही परिसदन से कोल्हान कमिश्नर विजय सिंह व उपायुक्त अमित कुमार का काफिला बाहर निकला, नार्दन टाउन निवासी कमिश्नर से मिलने के लिए सामने खड़े थे। लोगों की भीड़ देखकर कमिश्नर ने उपायुक्त अमित कुमार से पूछा। इस पर उपायुक्त अमित कुमार ने लोगों से कहा कि आपलोगों की बात बाद में सुनेंगे। इसके बाद कमिश्नर का काफिला निकल गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए किरण सिंह समेत अन्य लोगों ने कहा कि यदि सरकार या प्रशासन हमारी मदद नहीं करती है तो 11 परिवार के 40 सदस्य एक साथ सामूहिक आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर किरण सिंह, लुसी कच्छप, अंबिका कच्छप, ललिता पात्रो, संतोषी कच्छप, राधा दास, लक्खी दास, तुलसी तांती, सुरमा दास, नीलमणी दास, सुलोचना दास, पूजा सिंह, पिंकी दास, सुमन पान, सुशीला कच्छप, माधुरी सिंह, पूनम कच्छप, आनंद पात्रो, रितिक पात्रो, विक्की सिंह, विरेंद्र सिंह, राजा कच्छप, लव दास, कृष्णा दास, फूलमणि दास, रवि तांती, बबलू दास, राजू दास, शंकर बाग, कौष्टिक दास, मोहन दास, अमित कच्छप, सुमित कच्छप, कमल पान, गनियल कच्छप, बसंत पात्रो आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी