मंगल को अमंगल: सड़क हादसों में कोल्हान ने खोए दो शिक्षक

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर और झींकपानी में सड़क हादसों ने दोनों शिक्षकों को छीन लिया।मध्य विद्यालय असुरा में विज्ञान शिक्षक ध्रुव कुमार दास 59 की सड़क दुर्घटना में मंगलवार की सुबह मौत हो गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 01:37 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 01:37 PM (IST)
मंगल को अमंगल: सड़क हादसों में कोल्हान ने खोए दो शिक्षक
मंगल को अमंगल: सड़क हादसों में कोल्हान ने खोए दो शिक्षक

जमशेदपुर(जेएनएन)। मंगलवार शिक्षा जगत के लिए अमंगल रहा। इस दिन दो शिक्षकों की अकाल मौत की खबर आई। दोनों ही खबर पश्चिमी सिंहभूम जिले से रही। जिले के चक्रधरपुर और झींकपानी में सड़क हादसों ने दोनों शिक्षकों को छीन लिया।

पहली दुर्घटना झींकपानी प्रखंड क्षेत्र में हुई। मध्य विद्यालय असुरा में विज्ञान शिक्षक ध्रुव कुमार दास 59 की सड़क दुर्घटना में मंगलवार की सुबह मौत हो गई। ध्रुव कुमार चक्रधरपुर से अपनी स्कूटी में मध्य विद्यालय असुरा आ रहे थे।

इसी दौरान खूंटपानी गांव के पास एक वाहन ने स्कूटी को धक्का मार दिया। स्कूटी सहित ध्रुव गिर पड़े। उनके सीने और चेहरे पर गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उठाकर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक उनकी सांस की डोर टूट चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ध्रुव कुमार दास जुलाई 2019 में सेवानिवृत्त होनेवाले थे। सड़क दुर्घटना में मौत की खबर पाकर उनके सहकर्मी शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे। सबों ने ध्रुव कुमार दास की दुर्घटना में मौत पर अफसोस जाहिर किया।

हेलमेट पहनते तो शायद बच जाती जान

दूसरी दुर्घटना चक्रधरपुर क्षेत्र में चक्रधरपुर-झरझरा रोड पर हुई। यहां खादी भंडार के समीप 39 वर्षीय पारा शिक्षक निरंजन तांती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गर्इ। निरंजन सोमवार की रात करीब नौ बजे सड़क किनारे मुंह के बल गिरे मिले। सूचना पर 108 एंबुलेंस पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उन्हें बचाया नहीं जा सका। देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। निरंजन प्राथमिक स्कूल आराहांगा में पारा शिक्षक थे। इसी गांव में उनका घर भी है। वे चक्रधरपुर से मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। इसी क्रम में दुर्घटना हुई। उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

परिजनों ने जताया हत्या का शक

हालांकि, अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें किसी वाहन ने धक्का मारा या ि‍फर वे खुद गिरे। जहां वे गिरे मिले वहां सड़क भी अच्छी है। परिजनों ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखते हुए हत्या का शक जताया है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसका कहना है कि मामला प्रथद्रष्टया दुर्घटना का ही लगता है। वैसे वह हर पहलू पर गौर करेगी।  

chat bot
आपका साथी