चक्रधरपुर के गुदड़ी से दो पीएलएफआई उग्रवादी मतियस टुटी और बिरसा भेंगरा हथियार के साथ गिरफ्तार

चक्रधरपुर अनुमंडल के गुदड़ी थाना क्षेत्र से दो पीएफएफआइ उग्रवादी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मतियस टुटी और बिरसा भेंगरा नामक दो उग्रवादी लेवी लेने का कार्य करते थे। वे दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 03 Oct 2022 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 Oct 2022 07:55 PM (IST)
चक्रधरपुर के गुदड़ी से दो पीएलएफआई उग्रवादी मतियस टुटी और बिरसा भेंगरा हथियार के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार पीएलएफआइ उग्रवादियों के साथ पुलिस के पदाधिकारी।

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल की पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र से दो पीएलएफआई उग्रवादी मतियस टुटी और बिरसा भेंगरा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिला के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन के सदस्य गुदड़ी लोढ़ाई सड़क का निर्माण कार्य करवा रहे संवेदक से लेवी लेने एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जराकेल, बिरकेल, कोटागाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में हथियार के साथ मोटरसाईकिल से भ्रमणशील है। इस सूचना के आधार पर गुदड़ी थाना पुलिस ने एक टीम का गठन कर ग्राम जराकेल, टोला उदमलता में गुदड़ी - लोढ़ाई जाने वाली पक्की सड़क पर वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादी सदस्य मतियस टुटी और बिरसा भेंगरा को गिरफ्तार किया है। दोनों की तलाशी लेने पर दो अवैध देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली और एक मिस फायर गोली बरामद किया। पीएलएफआई उग्रवादी सदस्य मतियस टुटी के खिलाफ गुदड़ी थाना में आर्म्स एक्ट समेत चार मामले दर्ज हैं। दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी