एनएच पर टेंडर प्रक्रिया से दो कंपनियां बाहर, पांच के दस्तावेज मंजूर

रांची-बहरागोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 33 के चौड़ीकरण को डाले गए टेंडर की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जांच के बाद दो कंपनियों को टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 01:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:26 PM (IST)
एनएच पर टेंडर प्रक्रिया से दो कंपनियां बाहर, पांच के दस्तावेज मंजूर
एनएच पर टेंडर प्रक्रिया से दो कंपनियां बाहर, पांच के दस्तावेज मंजूर

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। रांची-बहरागोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 33 के चौड़ीकरण को डाले गए टेंडर की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जांच के बाद दो कंपनियों जेएमसी और इंज प्रोजेक्ट इंडिया को टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। इनके कागजात दुरुस्त नहीं होने पर आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। 

बाकी पांच कंपनियों आयरन ट्रैंगल लिमिटेड, बीवीईपीएल भारतीय कांस्ट्रक्शन कंपनी, बीएससीपीएल, एसआरके कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड, और राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के टेंडर मंजूर कर लिए गए हैं। अब 22 फरवरी को टेंडर की वित्तीय बिड खुलेगी। 23 को कंपनियों द्वारा डाले गए रेट की जांच होगी। जिस खंड में जिस कंपनी का रेट कम होगा उसे उस खंड में एनएच के चौड़ीकरण के बाकी बचे काम का टेंडर दे दिया जाएगा।

पिछले साल ही निकला था टेंडर

एनएच 33 के बाकी बचे काम का टेंडर एनएचएआइ ने पिछले साल सितंबर में ही निकाला था। चौड़ीकरण के काम के लिए एनएचएआइ ने एनएच 33 को चार खंड में बांटा है। इसमें से तीन खंड का टेंडर निकाला गया है। चौथे खंड रडग़ांव से चिलगू तक के खंड का टेंडर अभी तक नहीं निकाला गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस खंड का भी टेंडर निकाला जाएगा। 

किस खंड में किन कंपनियों ने डाला टेंडर  खंड : चिलगू से महुलिया  इन कंपनियों ने डाला टेंडर : आयरन ट्रैंगल लिमिटेड, इंज इंडिया प्रोजेक्ट्स इंडिया और राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड।   स्थान : 233.350 किमी से 277.568 किमी तक  दूरी : 44.218 किमी  लागत : 391 करोड़ 87 लाख रुपये  खंड : रांची-रडग़ांव  इन कंपनियों ने डाला टेंडर : जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड, आयरन ट्रैंगल लिमिटेड, बीवीईपीएल भारतीय कांस्ट्रक्शन कंपनी, बीएससीपीएल, एसआरके कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड, इंज प्रोजेक्ट इंडिया और राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड स्थान : 140 किमी से 217.300 किमी तक  दूरी : 77.300 किमी  लागत : 393 करोड़ 14 लाख रुपये  खंड : रांची बाईपास  इन कंपनियों ने डाला टेंडर :  जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड, आयरन ट्रैंगल लिमिटेड, बीएससीपीएल, एसआरके कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड, एससीसीपीएल एचसीसीपीएल जेवी, इंज प्रोजेक्ट इंडिया और राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड स्थान : 113.770 किमी से 140 किमी तक  लंबाई : 26.270 किमी  लागत : 413 करोड़ 70 लाख रुपये तक 

chat bot
आपका साथी