आदिवासी बालाओं ने रैंप पर कैटवॉक कर दिखाए जलवे Jamshedpur News

प्रतियोगिता में अलग-अलग राउंड के बाद यहां से कुल दस प्रतिभागियों का चयन मेगा सेमीफाइनल के लिए किया गया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 08:14 AM (IST)
आदिवासी बालाओं ने रैंप पर कैटवॉक कर दिखाए जलवे Jamshedpur News
आदिवासी बालाओं ने रैंप पर कैटवॉक कर दिखाए जलवे Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)।आदिवासी युवतियों ने परंपरागत परिधानों में रैंप पर कैटवॉक किया और अपना जलवे दिखाए। रैंप पर जलवे बिखरने वाले सभी संताल समाज के थे, जिन्हें फैशन की दुनिया में पिछड़ा माना जाता है, लेकिन रैंप पर जनजाति युवतियों ने अपनी अदाओं से साबित कर दिया कि वे फैशन के मामले में किसी से भी कम नहीं है।

इन्हें अपने हुनर को साबित करने का मौका दिया ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन ने। अवसर था मिस इंडिया आदिवासी प्रतियोगिता का। १०वां संताली व क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर में  आयोजित मिस इंडिया आदिवासी के जमशेदपुर रीजन के पहले दौर में कुल १४ प्रतिभागी शामिल हुए। दिनभर हुए बारिश में भी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अलग-अलग राउंड के बाद यहां से कुल १० प्रतिभागियों का चयन मेगा सेमिफाइनल के लिए किया गया। इसके पूर्व कोलकाता से सात और जामताड़ा से तीन मॉडल्स सेमिफाइनल के लिए चुने गए हैं।

शुक्रवार को ट्राइबल कल्चर सेंटर में मेगा सेमिफाइनल होगा। कुल २० चयनित मॉडल्स में फाइनल के लिए १५ का चयन किया जाएगा। १४ सितंबर को जी टाउन मैदान में होने वाले फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में मिस इंडिया आदिवासी का फाइनल होगा, जहां टॉप पांच मॉडल्स का चयन किया जाएगा। चुने जाने वाले मिस इंडिया आदिवासी को चांदी का ताज दिया जाता है। गुरुवार को हुए प्रतियोगिता के पहले राउंड में निर्णायक के रूप में विनय पूर्ति, सुशीला हांसदा और गौरी मांडी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में वर्तमान मिस इंडिया आदिवासी सावित्री टुडू भी शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी