विकास सिंह पर पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की का आरोप

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कई आदिवासी संगठनों ने सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी. मैथ्यू

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 02:48 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 02:48 AM (IST)
विकास सिंह पर पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की का आरोप

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कई आदिवासी संगठनों ने सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी. मैथ्यू से मुलाकात की। इस दौरान संगठनों ने मानगो थाने में योगदान दे रहे अवर निरीक्षक संजय मरांडी के साथ भाजपा नेता विकास सिंह व उनके समर्थकों द्वारा पिछले दिनों दु‌र्व्यवहार किये जाने की शिकायत की गई। आदिवासी विकास परिषद के बैनर पर एसएसपी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि 27 अगस्त को मानगो थाने के समीप भाजपा नेता विकास सिंह व उनके अन्य 10-15 सहयोगियों ने मिलकर ड्यूटी कर रहे संजय मरांडी के साथ दु‌र्व्यवहार किया और उन्हें जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने का प्रयास किया। एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि विकास सिंह व उनके सहयोगियों ने इस क्रम में पुलिस अधिकारी संजय मरांडी के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के सिंहभूम शाखा अध्यक्ष डॉ. बिंदु पहान के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि खुद संजय मरांडी ने धमकी दिये जाने की पुष्टि की है। आदिवासी संगठनों ने एसएसपी से मांग की है कि विकास सिंह व उनके सहयोगियों पर पुलिस ड्यूटी के दौरान कर्तव्य निभाने से रोकने व जातिसूचक बातें कहकर अपमानित करने के मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए। एसएसपी से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जयपाल सिरका, सुरा बिरुली, बसंत तिर्की, उपेंद्र बानरा, सुशील सवैंया, रामसिंह बिरुली, नंदलाल पातर, राजकुमार पासवान, रामू मुखी, संतोष पूर्ति, प्रकाश सांडिल्य, दुर्गा टोप्पो, संतोष लकड़ा, लक्ष्मण मिंज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी