Jamshedpur Crime: टिनप्लेट कर्मचारी के घर चोरी करनेवाले गिरफ्तार, चोरी गए जेवरात बरामद

Jamshedpur Crime News. गोलमुरी थाना की पुलिस ने टिनप्लेट कदानी रोड निवासी अब्दुल कादिर के घर में चोरी करने वाले दो चोरों को घटना के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए। रेकी कर चोरी को अंजाम दिया गया था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 01:05 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 01:05 PM (IST)
Jamshedpur Crime: टिनप्लेट कर्मचारी के घर चोरी करनेवाले गिरफ्तार, चोरी गए जेवरात बरामद
मीडिया को जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ।

जमशेदपुर, जासं। Jamshedpur Crime News गोलमुरी थाना की पुलिस ने टिनप्लेट कदानी रोड निवासी अब्दुल कादिर के घर में चोरी करने वाले दो चोरों को घटना के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए। रेकी कर चोरी को अंजाम दिया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शनिवार को गोलमुरी थाना परिसर में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार आरोपितों में गोविंदपुर प्रकाशनगर निवासी अमन कुमार उर्फ गौरी और बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी के नंद बहादुर उर्फ कतला शामिल है। इनके पास से स्कूटी, ताला तोड़ने में इस्तेमाल दो रॉड, दो पेचकस, अब्दुल कादिर की घर से चोरी गए जेवरात, सोने के दो कंगन, हार, चार अंगूठी, चार टोप्स, पायल, चेन, ब्रेसलेट और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

रिश्तेदार के घर गए थे अब्दुल कादिर

चोरी में पकड़े गए दोनों आरोपितों की गतिविधि आपराधिक रही है। चोरी में टेल्को और सिदगोड़ा से पहले न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं। टिनप्लेट कंपनी के कर्मचारी अब्दुल कादिर 31 मार्च को घर बंद कर अपने रिश्तेदार के घर मानगो गए थे। वापसी पर घर की अलमारी को खुला हुआ देखा। इसमें रखे जेवरात को गायब पाया था। घर के पीछे का दरवाजा भी टूटा था। इसकी सूचना गोलमुरी थाना की पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी हुई चोरी करने वालों ने पीछे का दरवाजा पर लगी ताले को तोड़ दिया था। इसके बाद घर में घुस गए थे। घर का कमरा खुुला था। आराम से चोरों ने चोरी की और चलते बने।

chat bot
आपका साथी