लीव इनकैशमेंट को लेकर टिमकेनकर्मियों ने की डीएलसी से शिकायत Jamshedpur News

Timken. टिमकेन वर्कर्स यूनियन ने उप श्रमायुक्त को पत्र लिखकर पूर्व की तरह लीव इनकैशमेंट कराने का आग्रह किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 09:53 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 02:18 PM (IST)
लीव इनकैशमेंट को लेकर टिमकेनकर्मियों ने की डीएलसी से शिकायत Jamshedpur News
लीव इनकैशमेंट को लेकर टिमकेनकर्मियों ने की डीएलसी से शिकायत Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। कोरोना काल में उत्‍पन्‍न विपरीत परिस्थिति का हवाला देते हुए टिमकेन प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के लीव इनकैशमेंट पर रोक लगा दी है। इसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष का माहौल है। वहीं टिमकेन वर्कर्स यूनियन ने उप श्रमायुक्त को पत्र लिखकर पूर्व की तरह लीव इनकैशमेंट कराने का आग्रह किया है।

 यूनियन की ओर से कहा गया है कि मजदूर अपना अवकाश बचाकर अपनी ड्यूटी करता है। वह ज्यादा लीव बचाने की कोशिश करता है ताकि भविष्य में उसे आर्थिक लाभ हो सके। इन सबके बीच कर्मचारियों को लीव का पैसा नहीं मिलना अनुचित होगा। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को लेकर कंपनी प्रबंधन ने अप्रैल से लीव इनकैशमेंट पर रोक लगा दी है। 

डीसी साहब अब तो क्वारंटाइन में जाने पर पैसा कटने लगा है

टिमकेन वर्कर्स यूनियन की ओर से जिले के उपायुक्त को एक पत्र लिखकर कहा गया है कि डीसी साहब अब तो क्वारंटाइन होने पर पैसा कटने लगा है। टिमकेन कंपनी में कोरोना को लेकर जितनी बार कर्मचारी को क्वारंटाइन में जाना होगा, उसका पैसा नहीं मिलेगा। जितने दिन कर्मचारी क्वारंटाइन में रहेंगे उतने दिन का वेतन कर्मचारी को नहीं मिलेगा यानि उतने दिन कर्मचारी को कंपनी में अनुपस्थित दिखा दिया जायेगा। कंपनी प्रबंधन के इस बर्ताव से यूनियन नाखुश है। इस मामले को यूनियन ने कारखाना निरीक्षक के पास  भी उठाया है।

chat bot
आपका साथी