Coronavirus Update Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना से तीन लोगों की मौत, टीएमएच में चल रहा था इलाज Jamshedpur News

जिले में सोमवार को कोरोना से तीन की मौत हुई। तीनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था। मृतकों में एक सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया निवासी भी शामिल हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 09:53 PM (IST)
Coronavirus Update Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना से तीन लोगों की मौत, टीएमएच में चल रहा था इलाज Jamshedpur News
Coronavirus Update Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना से तीन लोगों की मौत, टीएमएच में चल रहा था इलाज Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । जिले में सोमवार को कोरोना से तीन की मौत हुई। तीनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था। मृतकों में एक सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया निवासी भी शामिल हैं। उसे नौ अगस्त को निमोनिया होने पर भर्ती किया गया था। वहीं बारीगोड़ा निवासी (62) एक महिला को 14 अगस्त को भर्ती किया गया था। 16 अगस्त की देर रात उनकी मौत हो गई।

एग्रिको निवासी (54) एक पुरुष को 16 अगस्त की सुबह भर्ती किया गया था। देर रात उनका निधन हो गया। उन्हें निमोनिया, मधुमेह व हाइपरटेंशन की शिकायत थी। जिले में टीएमएच, एमजीएम व टिनप्लेट अस्पताल का आकंड़ा देखा जाए तो अब तक कोरोना से कुल 140 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 124 शामिल हैं।

एमजीएम के कोविड वार्ड में 35 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी भर्ती

इधर, महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। अस्पताल के कोविड वार्ड में 35 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी भर्ती हैं। इससे अस्पताल में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी खलने लगी है। मरीजों को इलाज करने में दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए एमजीएम प्रबंधन ने विभाग से डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है। 

सदर अस्पताल में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव 

खासमहल स्थित सदर अस्पताल में सोमवार को एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। तीनों सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस दौरान जब जांच कराई गई तो पॉजिटिव निकले। तीनों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया। वहीं, सदर अस्पताल को सैनिटाइज किया गया। 

chat bot
आपका साथी