बारीडीह के नाले में बह गए तीन नवजात, आज होगी शवों की तलाश Jamshedpur news

जमशेदपुर में दुखद घटना घटी है। यहां बारीडीह इलाके के शांतिनगर नाला में तीन नवजात बह गए। तीनों के शव भी नहीं मिल पाए हैं। आज फ‍िर शवों की तलाश होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 09:00 AM (IST)
बारीडीह के नाले में बह गए तीन नवजात, आज होगी शवों की तलाश Jamshedpur news
बारीडीह के नाले में बह गए तीन नवजात, आज होगी शवों की तलाश Jamshedpur news

जमशेदपुर, जासं। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित शांतिनगर नाले में बुधवार दोपहर बाद एकसाथ तीन नवजात के शव होने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सिदगोड़ा थाने की पुलिस देर से मौके पर पहुंची। इस बीच बारिश होने की वजह से तीनों शव बह गए। पुलिस ने नाले में शवों की तलाश की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस गुरुवार को भी नवजात शवों की तलाश करेगी।

शांतिनगर नाला बिरसानगर व सिदगोड़ा सीमा पर है। यह नाला स्वर्णरेखा घाट पर नदी में गिरता है। दोपहर करीब तीन बजे लोगों ने देखा कि इसमें तीन नवजात शव पड़े हैं। उन्होंने इसकी सूचना फौरन 100 नंबर पर पुलिस को दी। वहां से सूचना सिदगोड़ा थाने को दी गई।

मूसलाधार बारिश की वजह से हुआ तेज बहाव

थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को शांतिनगर रवाना किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो नाले के किनारे भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि नाले में तीन नवजात दिखे थे। पुलिस का कहना है कि मूसलधार बारिश की वजह से नाले का बहाव तेज हो गया था। स्थानीय लोगों को आशंका है कि नवजात इस बहाव में बह गए होंगे।

आज होगी नवजातों की तलाश

शांतिनगर नाले में नवजातों के होने की सूचना मिली थी। पुलिस भी मौके पर भेजी गई थी। तब बरसात की वजह से नाले का बहाव तेज हो गया था। पुलिस जांच कर रही है। आज भी नवजातों की तलाश होगी।

-मनोज ठाकुर, थाना प्रभारी, सिदगोड़ा

chat bot
आपका साथी