लेबर सप्लायर राजमोहन हत्याकांड के दोनों शूटर सहित तीन गिरफ्तार Saraikela News

Saraikela News. राजमोहन महतो हत्‍याकांड का पटाक्षेप हो गया है। पुलिस ने दो शूटरों कृष्णा दास और रमण प्रताप बागती के साथ घटना को अंजाम देने में शामिल हथियार सप्लायर भुवन तांती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 04:57 PM (IST)
लेबर सप्लायर राजमोहन हत्याकांड के दोनों शूटर सहित तीन गिरफ्तार  Saraikela News
मीडिया के समक्ष राजमोहन हत्‍यकांड का खुलासा करते एसपी मोहम्‍मद अर्शी और पीछे गिरफ्तार आरोपित। जागरण

सरायकेला, जासं।  सरायकेला- खरसावां पुलिस ने बीते रविवार को चौका थाना अंतर्गत खूंटी गांव के समीप लेबर सप्लायर राजमोहन महतो हत्याकांड का 24 घंटों में ही खुलासा करते हुए मंगलवार को जहां राजमोहन के बिजनस पार्टनर विदेशी महतो एवं उसके ममेरे भाई संजय महतो को सुपारी देकर हत्या कराए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

वहीं बुधवार को जिला पुलिस ने उक्‍त हत्याकांड का पूरी तरह से पटाक्षेप करते हुए दो शूटरों कृष्णा दास, और रमण प्रताप बागती के साथ घटना को अंजाम देने में शामिल हथियार सप्लायर भुवन तांती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल, घटना में प्रयुक्त बगैर नंबर वाली पल्सर बाइक, एक बोलेरो और एक मोबाल बरामद किया है। 

आपसी रंजिश के कारण हुई थी हत्‍या

वैसे सरायकेला एसपी ने मंगलवार को ही साफ कर दिया था कि लेबर सप्लायर की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई थी। बुधवार को मामले के बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि मृतक नरसिंह इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लेबर सप्लाई करता था, जिसमें विदेशी महतो पार्टनर की भूमिका में था। 20 दिन पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों पार्टनर में विवाद हुआ। उसके बाद विदेशी महतो ने अपने ममेरे भाई संजय महतो के साथ मिलकर राजमोहन महतो की हत्या की योजना बनाई।

 हुडिंह होटल के समीप बैठे राजमोहन चार गोलियां मार दी थी

इसी क्रम में विदेशी महतो ने अपने ममेरे भाई संजय महतो के गांव रायडीह के हथियार सप्लायर भुवन महतो से संपर्क किया। जहां भुवन ने शूटर कृष्णा दास उर्फ अजय दास से मिलकर खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के बुसुडीह के शूटर रमण प्रताप बागती के साथ मिलकर डेढ़ लाख में राजमोहन महतो को रास्ते से हटाने का सौदा किया। घटना के दिन कांड्रा- चौका घाटी में भुवन ने दोनों शूटरों को हथियार उपलब्ध कराया, वहीं विदेशी महतो और  संजय महतो ने दोनों शूटरों को बगैर नंबर वाली पल्सर बाइक उपलब्ध कराई । उसके बाद विदेशी और संजय अपने बोलेरो संख्या JH05CJ- 9413 में बैठकर रेकी करते हुए शूटरों को इसकी जानकारी दी कि राजमोहन महतो हुडिंग होटल के समीप है। जहां शूटरों ने हुडिंह होटल के समीप बैठे राजमोहन महतो को एक के बाद एक चार गोलियां मार दी थी। जहां राजमोहन की टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। फिलहाल सरायकेला- खरसावां पुलिस ने चौका हत्याकांड मामले से जुड़े सभी आरोपितों को जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी