सरायकेला में थानेे से महज दो सौ मीटर दूर एसबीआइ एटीएम पर चोरों ने बोला धावा, जानिए फिर क्या हुआ Jamshedpur News

गम्हरिया थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआइ के एटीएम में गुरुवार रात को चोरी का प्रयास हुआ है। हालांकि चोर एटीएम से पैसेे चोरी करने में नाकाम रहेें।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 05:14 PM (IST)
सरायकेला में थानेे से महज दो सौ मीटर दूर एसबीआइ एटीएम पर चोरों ने बोला धावा, जानिए फिर क्या हुआ Jamshedpur News
सरायकेला में थानेे से महज दो सौ मीटर दूर एसबीआइ एटीएम पर चोरों ने बोला धावा, जानिए फिर क्या हुआ Jamshedpur News

सरायकेला (जागरण संवाददाता) । गम्हरिया थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआइ के एटीएम में गुरुवार रात को चोरी का प्रयास हुआ है। हालांकि चोर एटीएम से पैसेे चोरी करने में नाकाम रहेें। फिलहाल गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच तफ्तीश में जुट गई है। इस संबंध में गम्हरिया प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उन्हे सूचना मिलने पर पहुंचने पर एटीएम का ताला टूटा हुआ पाया, साथ ही एटीएम का शटर उठा हुआ था।

थाना प्रभारी ने आशंका जताते हुए कहा कि संभवतः किसी अज्ञात चोर द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। हलांकि पुलिस ने कहा कि किसी तरह के कैस की चोरी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। बैंक मैनेजर के लिखित बयान पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया गया है। एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर एटीएम में तैनात गार्ड घटना के वक्त कहां था। गार्ड से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी