Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- आठ मार्च तक रद्द रहेंंगी हावड़ा-मुंंबई रूट की ये ट्रेनें Jamshedpur News

Indian Railway. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में नन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर पांच मार्च से आठ मार्च तक कई ट्रेनों को रद किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 12:36 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 12:36 PM (IST)
Indian railway :  रेल यात्री ध्‍यान दें-  आठ मार्च तक रद्द रहेंंगी हावड़ा-मुंंबई रूट की ये ट्रेनें Jamshedpur News
Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- आठ मार्च तक रद्द रहेंंगी हावड़ा-मुंंबई रूट की ये ट्रेनें Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। These trains on Howrah-Mumbai route will be canceled till March 8 अगर आपने रेल यात्रा की योजना बना रखी है तो आपके लिए जरूरी खबर है।  साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में नन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर पांच मार्च से आठ मार्च तक कई ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को संक्षिप्त कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

टाटानगर से बिलासपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पांच से सात मार्च के बीच रद रहेगी। बिलासपुर से टाटानगर आने वाली पैसेंजर ट्रेन छह से आठ मार्च के बीच तक रद रहेगी। इसके अलावा हटिया से चल कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेन छह मार्च को रद कर दी गई है। आठ मार्च को लोकमान्य तिलक से छूटने वाली एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के अलावा टाटानगर से इतवारी जाने वाली ट्रेन एवं कुछ अन्य यात्री ट्रेनों को संक्षिप्त कर दिया गया है। 

13 दिनों तक रद रहेगी टाटा-छपरा एक्सप्रेस

इधर,  ईस्ट कोस्ट रेलवे के दानापुर डिवीजन के  क्यिूल स्टेशन पर होनेवाले नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे ने टाटा-छपरा एक्सप्रेस को 18 मार्च से एक अप्रैल (13 दिन) तक रद करने का निर्णय लिया है। वहीं छपरा-टाटा एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक रद रहेगी। इसके अलावा बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 और 27 मार्च को रद रहेगी। वहीं पटना-बिलासपुर ट्रेन 21 व 28 मार्च को रद रहेगी। इन दोनों ट्रेनों के अलावा दूसरे मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें रद रहेंगी। छपरा व बिलासपुर एक्सप्रेस के रद रहने से बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

chat bot
आपका साथी