मौसम ने ली करवट, बरसात ने आम जनजीवन पर डाला असर Jamshedpur News

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शहर और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 01:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 01:21 PM (IST)
मौसम ने ली करवट, बरसात ने आम जनजीवन पर डाला असर Jamshedpur News
मौसम ने ली करवट, बरसात ने आम जनजीवन पर डाला असर Jamshedpur News

जमशेदपुर (जेएनएन)। मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सोमवार को सुबह-सुबह जब लोग सोकर उठे तो बाहर बारिश का नजारा देख चौंक गए। 

दरअसल रविवार देर रात से ही हल्‍की बारिश शुरू हो गई थी। बीच-बीच में रुक-रुककर यह बारिश लगातार जारी है। इस बारिश के चलते एक बार फिर तापमान में रिावट की आशंका जताई जा रही है। जमशेदपुर शहर के अलावा पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला आदि के विभिन्‍न इलाकों में भी कई स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो रही है। 

घरों में निकल आई बरसाती

अपने दफ़तर व अन्‍य काम से बारहर निकलने के लिए लोग रेनकोट, बरसाती आदि लेकर निकले । शहर में सड़कों पर बारिश के मौसम जैसा नजारा है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, मंगलवार को भी होगी बारिश 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शहर और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

इसके बाद आने वाले चार दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है। मौसम में बदलाव के साथ ही रविवार को शहर का तापमान बढ़ा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान शनिवार की तुलना में रविवार को 1.0 और न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है।

chat bot
आपका साथी