पिछली गांव में स्थापित हुआ था भारत के पहले गांव गणराज्य का शिलालेख : सिद्धेश्वर

आदिवासी भूमिज समाज के तत्वाधान में पिछली गांव में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर आभूस के संरक्षक सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि भारत में पहला गांव गणराज्य का शिलालेख 24 जनवरी 1997 को पिछली गांव में स्थापित किया गया था..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:30 AM (IST)
पिछली गांव में स्थापित हुआ था भारत के पहले गांव गणराज्य का शिलालेख : सिद्धेश्वर
पिछली गांव में स्थापित हुआ था भारत के पहले गांव गणराज्य का शिलालेख : सिद्धेश्वर

संसू, पोटका : आदिवासी भूमिज समाज के तत्वाधान में पिछली गांव में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर आभूस के संरक्षक सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि भारत में पहला गांव गणराज्य का शिलालेख 24 जनवरी 1997 को पिछली गांव में स्थापित किया गया था। इस गांव में प्रतिवर्ष शिलालेख स्थापना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने संविधान व सामाजिक दस्तूर पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर अमल रंजन सरदार, रामकृष्ण सरदार, सुनाराम सरदार, जीतेन सरदार, घासीराम सरदार, नाया वृहस्पति सरदार, सनातन सरदार, पानी गिराय धीरेन सरदार, ज्योति लाल सरदार, मोतीलाल सरदार, डाकुआ इस्माल भूमिज, जोगे सरदार, जनगुरु विश्वनाथ सरदार, महेंद्र सरदार व सक्रिय महिलाओं में सुभाषिनी सरदार, सुकुरमनी सरदार, शांति सरदार, जनमुनी सरदार व चांदमनी सरदार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण सिंह, जगजीवन सरदार, लुसकू सामाद, जयपाल सिंह, पशुपति सामाद, मैतीसन सरदार, आभूस के अध्यक्ष सपन सरदार, सचिव बासंती सरदार, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, लक्ष्मी सरदार, मेयलाल सरदार, अमल रंजन सरदार, विभीषण, घासीराम सरदार, हरीश भूमिज, जीते सरदार, सुदर्शन समेत कई उपस्थित थे। चौरसिया समाज का पारिवारिक मिलन समारोह 31 को : सोमवार को कैलाश कुमार की अध्यक्षता में चौरसिया परिवार की बैठक समाज के वरिष्ठ सदस्य कृष्णानंद देव के निवास स्थान पर हुई। बैठक में 31 जनवरी को जगन्नाथपुर स्थित काली मंदिर के समीप मैदान में पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के सचिव मदन मोदी, कोषाध्यक्ष राम विलास प्रसाद, प्रदीप कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनोज कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे। ब्राह्मण ट्रस्ट सम्मेलन में पुजारी भत्ता पर हुई चर्चा : सोमवार को बलरामपुर थाना क्षेत्र स्थित धर्मशाला में पुरुलिया जिला सनातन ब्राह्मण ट्रस्ट की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सरकार की ओर से ब्राह्मण पुजारियों को दी गई सुविधा व पुजारी भत्ता पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर पश्चिम बंगाल सनातन ब्रह्म राष्ट्र के राज्य सचिव श्रीधर मिश्रा, संगठन के पुरुलिया जिला कमेटी के सचिव भवतोष मुखोपाध्याय समेत कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी