Jamshedpur Accident : कार पीछे करने में आंगन में सोए ससुर दमाद को कार ने कुचला, मची चीख पुकार

Jamshedpur Accident एक्सीडेंट तब हुई जब इलाकें में बुद्ध पूर्णिमा पर मिला लगा हुआ था लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 02:14 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 02:14 PM (IST)
Jamshedpur Accident : कार पीछे करने में आंगन में सोए ससुर दमाद को कार ने कुचला, मची चीख पुकार
Jamshedpur Accident : अस्पताल के बाहर जुटी भीड़।

राजनगर(जमशेदपुर)। मंगलवार रात लगभग 10 बजे सरायकेला-खरसावां जिले राजनगर थाना क्षेत्र के नेटो गांव में एक बड़ा कार हादसा हुआ, जिसमें कार से कुचल कर दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नेटो गांव में बुद्ध पूर्णिमा पर मेला लगा हुआ था। गांव में बहुत सारे लोगों का आना जाना लगा था, एक कार (जेएच01सीटी1108) ने आंगन में सोए ससुर और दामाद को कार पीछे करने में कुचल दिया। दोनों के ऊपर कार चढ़ते ही रेंगटा मुखी ने जोर से चीखा और चीख पुकार की सुनते ही उसकी पत्नी बसंती मुखी दौड़ कर बाहर निकली। तबतक दोनों मृत्यु हो गई थी।

कार ने दोनों को कुछ फीट घसीटते हुए ले गए

कार ने दोनों को कुछ फीट घसीटते हुए ले गया। उसके बाद पत्नी ने जोर-जोर से अगल बगल के लोगों को चिल्लाया और ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद दोनों शवों को समुदायिक स्वास्थ्य राजनगर पहुंचाया गया और कार चालक एवं कार को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों ससुर और दामाद को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में नेटो गांव के ही भोला मुखी एवं उसका दामाद ररेंगटा मुखी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए कार जब्त किया एवं चालक को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रेंगटा मुखी अपने बच्चों के साथ अस्पताल में पति के शव के पास बैठे रो रही है। ररेंगटा मुखी के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी 10 वर्ष, छोटी बेटी 8 वर्ष और छोटा बेटा 6 साल का है। पुलिस अभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज रही है।

chat bot
आपका साथी