ठेंगे पर शिक्षा विभाग का आदेश, नहीं पहुंचे निजी स्कूलों के प्रिंसिपल

शिक्षा विभाग की ओर से बुलाई गई बैठक में स्‍कूलों के प्राचार्यो व कंप्‍यूटर ऑपरेटरों की उपस्थिति काफी कम रही।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 06:23 PM (IST)
ठेंगे पर शिक्षा विभाग का आदेश, नहीं पहुंचे निजी स्कूलों के प्रिंसिपल
ठेंगे पर शिक्षा विभाग का आदेश, नहीं पहुंचे निजी स्कूलों के प्रिंसिपल

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता): जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से सोमवार को आंध्र एसोसिएशन स्कूल कदमा में 65 निजी स्कूलों के प्राचार्य व कंप्यूटर ऑपरेटरों की बैठक बुलाई गई थी। यह बैठक में ई-विद्यावाहिनी, ज्ञानसेतु व आरटीई के तह बच्चों के नामांकन को लेकर विस्तृत जानकारी के लिए बुलाई गई थी। लेकिन इस बैठक में मात्र चार स्कूल के प्राचार्य ही शामिल हुए तथा 45 स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए। शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए अनुपस्थित रहने वाले सभी निजी स्कूलों के प्राचार्य तथा अनुपस्थित रहने वाले स्कूलों को नोटिस भेजेगा।

नोटिस भेजने की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो जायेगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक वृजमोहन कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में ई-विद्यावाहिनी व ज्ञानसेतु है। ई-विद्यावाहिनी के साइट पर डाटा को हर हाल में अपलोड करना है। इसके लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी है। इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं चलेगी।

आरटीई के कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन नियमानुसार लेना है। हर हाल में इस वर्ग के सीटों का भरने का प्रयास निजी स्कूल करें। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए दोनों योजना के कार्यो को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। इस दौरान ई-विद्यावाहिनी के बारे में शिक्षा विभाग के एमआइएस प्रभारी राजेश कुमार ने विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। 

ये स्कूल बैठक में रहे अनुपस्थित

लोयोला स्कूल, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट, कार्मेल जूनियर कॉलेज सोनारी, जेपीएस बारीडीह, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण मिशन स्कूल चाकुलिया, घाटशिला, लेडी इंदर सिंह स्कूल इंद्रनगर, शेन इंटरनेशनल स्कूल, संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला, श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर, संत जॉन स्कूल बिष्टुपुर, विद्या भारती चिन्मया टेल्को, विकास विद्यालय मानगो, विवेक विद्यालय गोविंदपुर, जेवियर स्कूल, विवेकानंद स्कूल साकची। 

इन स्कूलों के प्राचार्य रहे उपस्थित : एआईडब्ल्यूसी बारीडीह, आंध्र एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, बाल्डिवन फार्म एरिया कदमा। 

chat bot
आपका साथी