Tata Wokers Union Election : 28 जनवरी को हो सकता है टीडब्ल्यूयू चुनाव, तारीख पर आज होगा फैसला

Tata Wokers Union Election. टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव 28 जनवरी को संभव है। चुनाव की तारीख तय करने के लिए महत्‍वपूर्ण बैठक सोमवार यानी आज हो रही है। हालांकि कोविड 19 की वजह से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ पेच फंस सकता है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 08:32 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 08:32 AM (IST)
Tata Wokers Union Election : 28 जनवरी को हो सकता है टीडब्ल्यूयू चुनाव, तारीख पर आज होगा फैसला
टाटा वर्कर्स यूनियन का जमशेदपुर के बिष्‍टुपुर स्थित कार्यालय। फाइल फोटो

जमशेदपुर, जासं। टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव 28 जनवरी तक हो सकता है। इसके लिए यूनियन के ऑफिस बियरर की बैठक सोमवार सुबह बुलाई गई है जिसमें चुनाव की तारीख पर राय-शुमारी की जाएगी। टाटा वर्कर्स यूनियन का कार्यकाल 15 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

यूनियन के संविधान के अनुसार निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने से 60 दिन पहले चुनाव की अधिसूचना जारी करना है। इसलिए चुनाव की तारीख तय करने के लिए बैठक बुलाया जाना है। पिछले दिनों सत्ता पक्ष ने शैलेश सिंह का जन्मदिन मनाने के दौरान भी यूनियन के निर्वतमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और महासचिव सतीश कुमार सिंह से जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की थी। इसी के संदर्भ में सोमवार को ऑफिस बियरर की बैठक बुलाई गई है।

मंडरा रहा कोविड का साया

हालांकि, यूनियन में चुनाव होगा या नहीं यह टाटा स्टील प्रबंधन की सहमति पर निर्भश्र करता है क्योंकि वर्तमान में कोविड 19 का दौर जारी है और देश भर में फ्रंट लाइन कर्मचारियों को वैक्सीन लगाया जाना है। ऐसे में कंपनी प्रबंधन भी नहीं चाहेगी है कि वैक्सीन से पहले कर्मचारियों को कंपनी परिसर के अंदर भीड लगने से किसी भी तरह का खतरा हो। हालांकि, यूनियन की वर्तमान कार्यकारिणी के समक्ष कोई संवैधानिक संकट भी नहीं है कि उन्हें निर्धारित समय अवधि के अंदर ही चुनाव कराना है। ऐसे में यूनियन की वर्तमान कार्यकारिणी चुनाव को तीन माह तक टाल भी सकती है।

कंपनी प्रबंधन पर भी तारीख तय होना निर्भर

लेकिन, विश्वस्त सूत्रों की माने तो सत्ता पक्ष 28 जनवरी तक यूनियन का चुनाव कराने के पक्ष में है ताकि यूनियन के निर्वतमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के सेवानिवृत्त होने से पहले चुनाव करा लिया जाए। आर रवि प्रसाद 31 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे इसलिए सत्ता पक्ष उनकी साफ छवि के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में है। लेकिन चुनाव कब होगा यह कंपनी प्रबंधन की सहमति पर निर्भर करता है। 

chat bot
आपका साथी