ACCIDENT : नोवामुंडी में कार समेत खाई में गिरा टाटा स्टील का डंपर ऑपरेटर, गंभीर रूप से घायल

Accident in noamundi. नोवामुंडी में सड़क हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गया। हालांकि उसे अंदरूनी चोट आई है। हादसा नोवामुंडी में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के नजदीक हुआ।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 03:55 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 03:55 PM (IST)
ACCIDENT : नोवामुंडी में कार समेत खाई में गिरा टाटा स्टील का डंपर ऑपरेटर, गंभीर रूप से घायल
ACCIDENT : नोवामुंडी में कार समेत खाई में गिरा टाटा स्टील का डंपर ऑपरेटर, गंभीर रूप से घायल

नोवामुंडी (पश्चिमी सिंहभूम), जेएनएन। Accident in noamundi कोल्‍हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी में सड़क हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गया। हालांकि, उसे अंदरूनी चोट आई है। हादसा नोवामुंडी में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के नजदीक हुआ। यहां  कार सहित टाटा स्‍टील का डंपर ऑपरेटर राजू गोडेल खाई में गिर गया। 

बताते हैं कि हादसा रात करीब साढे 11 बजे हुआ। रविवार सुबह मिली सूचना के बाद पुलिस ने क्रेन के सहारे कार को खाई से निकलवाया और जब्‍त थाने ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नोवामुंडी बाजार की ओर से मुख्य सड़क से डीबीसी चौक की ओर जा रही कार गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में गिरते देखा ।आसपास के लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर देखा तो खाई में उल्टी कार संख्या-जेएच-16 एवाई-9499 के भीतर कार मालिक फंसा हुआ था। उसे झाड़ी के भीतर घुसकर किसी तरह बाहर निकाला गया। उसे अंदरूनी चोटें आई है। बताया जाता है कि कार मालिक राजू गोडेल टाटा स्टील के काटामाटी सेक्सन में डंपर ऑपरेटर है। वह नोवामुंडी बाजार से टाटा स्टील के न्यू टाऊनशिप क्वार्टर लौट रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हुई। वह पिछले कई महीने से ड्यूटी नहीं जा रहा है।

chat bot
आपका साथी