केंद्र सरकार की योजना से टाटा स्‍टील की इकाई को होगा फायदा Jamshedpur News

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक ने कहा कि पाइप लाइन से जलापूर्ति करने की योजना से ट्यूब डिविजन को व्यापार के नए अवसर मिलेंगे।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 10:07 AM (IST)
केंद्र सरकार की योजना से टाटा स्‍टील की इकाई को होगा फायदा Jamshedpur News
केंद्र सरकार की योजना से टाटा स्‍टील की इकाई को होगा फायदा Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। केंद्र सरकार ने देश भर में पाइप लाइन से जलापूर्ति करने की कई योजना की घोषणा की है इससे टाटा स्‍टील कंपनी के ट्यूब डिविजन को व्यापार के नए अवसर मिलेंगे इसलिए ट्यूब डिविजन की टीम को इस दिशा में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।  

ट्यूब डिविजन में नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को केक काटने के बाद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने ये बातें कहीं। वहीं, उन्होंने कहा कि टयूब डिविजन पिछले छह-सात वर्षो की तुलना में अब बेहतर स्थिति में है। लेकिन ट्यूब के व्यापार को स्टील इंडस्ट्री से तुलना नहीं की जा सकती। क्योंकि दोनो के बाजार और चुनौतियां अलग-अलग हैं।

ट्यूब ने नए-नए उत्पाद लाकर आज बेहतर स्थिति में है। वहीं, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2012 में लगता था कि ट्यूब डिविजन बंद हो जाएगा। लेकिन यह प्रबंधन और यूनियन की मेहनत का नतीजा है कि आज ट्यूब मुनाफा देेने वाली कंपनी बन गई है। वहीं, ट्यूब डिविजन के एक्जीक्यूटिव इंचार्ज उज्जवल चक्रवर्ती ने बताया कि वे लगातार नए-नए उत्पाद बनाकर काफी अच्छी स्थिति में हैं।

इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी, वाइस प्रेसिडेंट (सीएस) चाणक्य चौधरी, यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम सहित विभाग के कमेटी मेंबर व कर्मचारी उपस्थित थे। 

न्यू बार मिल ने जीता पार एक्सीलेंस अवार्ड

क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा पिछले दिनों वाराणसी में राष्ट्रीय कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी का सम्मेलन हुआ। इसमें टाटा स्टील न्यू बार मिल की टीम, शिखर को पार एक्सीलेंस अवार्ड मिला है। टीम में मुख्य रूप से नेतृत्वकत्र्ता नीरज कुमार, विकास कुमार, पीएल दास, एम नरेंद्र, अभिषेक कुमार व टीम फैसिलिटेटर के रूप में शैलेश कुमार शामिल थे। विभागीय कमेटी मेंबरों ने टीम शिखर की पूरी टीम को इस जीत पर अपनी शुभकामनाएं दी है। 

chat bot
आपका साथी