फिर लगेगा बिजली का झटका, 30-31 को होगी जनसुनवाई

सरायकेला व जमशेदपुर में टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड और टाटा स्टील ने फिर से बिजली की वर्तमान ट्रैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया हैै।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 09:28 PM (IST)
फिर लगेगा बिजली का झटका, 30-31 को होगी जनसुनवाई
फिर लगेगा बिजली का झटका, 30-31 को होगी जनसुनवाई

जमशेदपुर (जासं)। झारखंड के सरायकेला व जमशेदपुर में टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) और टाटा स्टील ने फिर से बिजली की वर्तमान ट्रैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। बिजली वितरण करने वाली दोनों कंपनियों ने इसके लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को प्रस्तावित प्लान सौंपा है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण सामूहिक जनसुनवाई संभव नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन ही यह जनसुनवाई 30-31 जुलाई को होगी। आयोग ने इसके लिए एक नोटिस जारी किया है। जिसके तहत कोई भी उपभोक्ता 9955355465 या 850741250 सहित सेकेट्री एट जेएसइआरसी डॉट ओआरजी में जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं या जनसुनवाई में शामिल होने के लिए खुद को रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

प्रति यूनिट 20 से 45 पैसे बढ़ोतरी का प्रस्ताव

जमशेदपुर शहर में टाटा स्टील को जबकि सरायकेला- खरसावां जिले में बिजली वितरण का लाइसेंस जुस्को को प्राप्त है। ऐसे में दोनों कंपनियों ने टाटा पावर से बिजली की प्रति यूनिट खरीद की दर में वृद्धि और इससे हो रहे घाटे का हवाला देते हुए वर्तमान ट्रैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। टाटा स्टील ने जमशेदपुर शहर के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को प्रति यूनिट न्यूनतम 20 पैसे और अधिकतम 45 पैसे जबकि फिक्सड चार्ज में न्यूनतम दो रुपये व अधिकतम 25 रुपये बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। वहीं, सरायकेला खरसावां के लिए जुस्को ने फिक्सड चार्ज में न्यूनतम पांच रुपये व अधिकतम 35 रुपये जबकि एनर्जी चार्ज में न्यूनतम 15 पैसे व अधिकतम 20 पैसे बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। 

प्रस्तावित प्लान :  श्रेणी वर्तमान टैरिफ प्रस्तावित टैरिफ एनर्जी चार्ज-फिक्सड चार्ज एनर्जी चार्ज-फिक्सड चार्ज 

घरेलू (0-100) : 2.60 केडब्ल्यूएच-13 प्रतिमाह 2.80 केडब्ल्यूएच-15 रुपये प्रतिमाह 

घरेलू (100 यूनिट से ज्यादा) : 4.55 केडब्ल्यूएच-30 प्रतिमाह 4.85 केडब्ल्यूएच-35 रुपये प्रतिमाह 

घरेलू एचटी : 4.20 केडब्ल्यूएच-40 रुपये प्रतिमाह 4.50 केडब्ल्यूएच-45 रुपये प्रतिमाह 

कॉमर्शियल : 6.25 केडब्ल्यूएच-100 रुपये प्रतिामह 6.70 केडब्ल्यूएच-105 रुपये प्रतिमाह 

सिचाई एवं कृषि (आइएएस) : 6.25 केडब्ल्यूएच-20/एचपी प्रतिामह 6.70 केडब्ल्यूएच-25/एचपी प्रतिमाह

एलटी औद्योगिक (एलटीआइएस) : 5.00 केडब्ल्यूएच-100 केडब्ल्यूए/माह 5.35 केडब्ल्यूएच-110 केडब्ल्यूए/माह 

एचटी औद्योगिक (एचटीआइएस) : 6.30 केडब्ल्यूएच- 320 केडब्ल्यूए/माह 6.75 केडब्ल्यूएच- 340 केडब्ल्यूए/माह 

स्ट्रीट लाइट: 4.90 केडब्ल्यूएच-35 रुपये प्रतिमाह 5.25 केडब्ल्यूएच-40 रुपये प्रतिमाह 

रेलवे/मिलिट्री सर्विसे/आरटीए/एमईएस : 6.00 केडब्ल्यूएच-350 केडब्ल्यूए/माह 6.40 केडब्ल्यूएच-375 केडब्ल्यूए/माह 

सरायकेला-खरसावां के लिए वर्तमान व  प्रस्तावित प्लान  वर्तमान टैरिफ  प्रस्तावित टैरिफ 

श्रेणी     फिक्सड चार्ज-एनर्जी चार्ज      फिक्सड चार्ज-एनर्जी चार्ज 

एलटी रुरल 0-100 यूनिट : 10 रुपये -2.50 रुपये 15 रुपये - 2.50 रुपये

100 यूनिट से अधिक : 10 रुपये -2.50 रुपये 15 रुपये - 2.65 रुपये 

एलटी अर्बन 0-100 यूनिट : 65 रुपये-3.00 रुपये 75 रुपये -3.00 रुपये 

100 यूनिट से अधिक : 65 रुपये - 3.00 रुपये 75 रुपये - 3.20 रुपये 

एचटी सीएस रूरल : 2.50 रुपये 2.50 रुपये 

सीएस अर्बन : 125 रुपये - 3.75 रुपये 125 रुपये - 3.75 रुपये 

एलटीआइएस डिमांड बेस्ड : 170 रुपये - 4.05 रुपये 170 रुपये - 4.05 रुपये 

एलटीआइएस इंस्टॉलेशन बेस्ड : 195 रुपये - 5.15 रुपये 195 रुपये - 5.15 रुपये 

एचटीआइएस : 195 रुपये - 5.15 रुपये 195 रुपये - 5.15 रुपये 

एचटीएसएस : 365 रुपये - 3.75 रुपये 370 रुपये - 3.75 रुपये 

आइएएस : 20 रुपये - 5.00 रुपये 20 रुपये - 5.00 रुपये 

स्ट्रीट लाइट : 50 रुपये - 5.00 रुपये 50 रुपये - 5.00 रुपये 

आरटीएस/एमईएस/डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसधारी: 160 रुपये - 4.00 रुपये 195 रुपये - 4.00 रुपये।

chat bot
आपका साथी