यह कंपनी रक्तदान के लिए कर्मियों को देती प्रोत्साहन राशि

नई व्यवस्था के तहत 25 बार रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को 10 हजार, 50 बार रक्त देने वालों को 15 हजार, 75 बार के लिए 20 हजार और शतक वीरों को 25 हजार रुपये मिलेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 05:26 PM (IST)
यह कंपनी रक्तदान के लिए कर्मियों को देती प्रोत्साहन राशि
यह कंपनी रक्तदान के लिए कर्मियों को देती प्रोत्साहन राशि

जमशेदपुर (जेएनएन)। देश की बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी टाटा स्टील ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए खास पहल कर रखी है। कंपनी रक्तदान करने पर अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देती है। प्रोत्साहन राशि के अलग-अलग स्लैब तय किए गए हैं। इस बार टाटा स्टील के 17 रक्तदाता कर्मचारियों ने प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किया है। 

किया दस गुना इजाफा

रक्तदान को प्रोत्साहित करने करने के लिए कंपनी की ओर से पिछले दिनों सर्कुलर जारी कर प्रोत्साहन राशि में दस गुणा बढ़ोतरी की गई थी। कंपनी की ओर से पूर्व में जारी किए गए  सर्कुलर के अनुसार अब तक 25 बार रक्तदान करने पर 1000 रुपये, 50 बार के लिए 2500, 75 बार के लिए 5000 और 100 बार रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को 10 हजार रुपये पुरस्कार के तौर पर मिलते थे। विगत 10 सितंबर को कंपनी प्रबंधन ने इस राशि में दस गुणा बढ़ोतरी की है। नई व्यवस्था के तहत 25 बार रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को 10 हजार, 50 बार रक्त देने वालों को 15 हजार, 75 बार के लिए 20 हजार और शतक वीरों को 25 हजार रुपये मिलेंगे। सर्कुलर के मुताबिक, 125 बार रक्तदान करने वाले कर्मचारी 30 हजार और 150 बार रक्तदान करने वाले 35 हजार रुपये पुरस्कार के तौर पर प्राप्त कर सकेंगे। नई व्यवस्था एक सितंबर, 2018 से प्रभावी है।

विभागीय हेड को देना पड़ता आवेदन

 कर्मचारियों को इसका लाभ लेने के लिए अपने विभागीय हेड को आवेदन करना होगा। ब्लड बैंक के प्रमाण पत्र के आधार पर ही कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पहली बार आए इस आवेदन को लेकर प्रबंधन के वरीय अधिकारियों तक में उत्सुकता देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी