टाटा स्टील ने पांच हेड का किया अस्थायी तबादला, जानिए कौन कहां गए Jamshedpur News

टाटा स्टील ने विभिन्न विभागों के पांच हेड स्तर के अधिकारियों को जॉब रोटेशन पॉलिसी के तहत अस्थायी तबादला किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 12:35 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 12:35 PM (IST)
टाटा स्टील ने पांच हेड का किया अस्थायी तबादला, जानिए कौन कहां गए Jamshedpur News
टाटा स्टील ने पांच हेड का किया अस्थायी तबादला, जानिए कौन कहां गए Jamshedpur News

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  टाटा स्टील ने विभिन्न विभागों के पांच हेड स्तर के अधिकारियों को जॉब रोटेशन पॉलिसी के तहत अस्थायी तबादला किया है। कुछ अधिकारी को 30 जून 2020 तक तो कुछ अधिकारियों का सितंबर 2019 तक अस्थायी तबादला किया गया है। इसके बाद वे अपने पूर्व के विभाग से काम करने लगेंगे। अस्थायी तबादला पाने वालों में इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट व प्रोजेक्ट विभाग के अधिकारी शामिल हैं। 

तीन हेड का अस्थायी तबादला

टाटा स्टील ने इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट के तीन हेड का 30 जून 2020 तक अस्थायी तबादला किया है। कंपनी प्रबंधन ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर के तहत हेड सिविल कंस्ट्रक्शन सुजीत कुमार अब नोवामुंडी से काम करते हुए चीफ सिविल, लॉजिस्टिक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर व चीफ प्रोजेक्ट (ओएमक्यू) को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, इंजीनियरिंग सिविल हेड सुब्रत महापात्रा का तबादला जमशेदपुर किया गया है। इसके अलावे हेड प्रोजेक्ट लक्ष्मीकांत भूखमरिया को हेड प्रोजेक्ट, टेक्नीकल सर्विसेज की जिम्मेदारी दी गई है। 

हेड प्रोजेक्ट (स्ट्रक्चर) का तबादला

टाटा स्टील ने हेड प्रोजेक्ट (स्ट्रक्चर) धर्मेंद्र कुमार सिंह का 31 अक्टूबर 2019 तक अस्थायी तबादला किया गया है। धर्मेंद्र अब जोड़ा से काम करते हुए चीफ प्रोजेक्ट ओएमक्यू मुकेश रंजन को रिपोर्ट करेंगे। 

 जामाडोबा हेड प्रोजेक्ट का जमशेदपुर तबादला

टाटा स्टील ने जामाडोबा वासरी प्लांट, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट हेड केबी सिंह का अस्थायी रूप से 30 सितंबर 2019 तक जमशेदपुर प्लांट में तबादला किया है। वे चीफ प्रोजेक्ट, कोल सुब्रत दास को रिपोर्ट करेंगे। 

 हेड मार्केटिंग का तबादला

टाटा स्टील ने हेड मार्केटिंग एंड बिजनेस डेवलपमेंट अरिंदम चौधरी का तबादला किया है। कंपनी प्रबंधन ने उन्हें हेड मार्केटिंग, इंडस्ट्रीयल प्रोडक्ट, प्रोजेक्ट एंड एक्सपोर्ट स्टील की जिम्मेदारी दी है। अरिंदम 15 जुलाई से कोलकाता से काम करते हुए विभागीय चीफ को रिपोर्ट करेंगे। 

संजय बने ट्रेड टेस्ट कमेटी के सदस्य

टाटा स्टील प्रबंधन ने चीफ मैकेनिकल मेंटनेंस, स्टील मेकिंग संजय केडिया को जॉब ट्रेड टेस्ट स्पेसिफिकेशन कमेटी का सदस्य मनोनित किया है। वे चीफ सेफ्टी विजय कुमार निराला की जगह लेंगे। 

chat bot
आपका साथी