टाटा स्टील में महिलाकर्मी का अश्लील वीडियो बनाने के मामले में जांच पूरी

ंपनी के वरीय अधिकारियों ने अपनी जाच रिपोर्टमें फोरमैन व महिला ठेकाकर्मी के बीच आपसी रजामंदी से आफि स में अश्लील हरकत करने की बात कही गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 07:13 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:38 AM (IST)
टाटा स्टील में महिलाकर्मी का अश्लील 
वीडियो बनाने के मामले में जांच पूरी
टाटा स्टील में महिलाकर्मी का अश्लील वीडियो बनाने के मामले में जांच पूरी

जासं, जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित जी ब्लास्ट फ र्नेस में कार्यरत ठेका कंपनी रामचंद्र एंड ब्रदर्स के फोरमैन भरत शर्मा द्वारा महिला कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में प्रबंधन की ओर से कराई जा रही जाच पूरी हो गई है। कंपनी के वरीय अधिकारियों ने अपनी जाच रिपोर्टमें फोरमैन व महिला ठेकाकर्मी के बीच आपसी रजामंदी से आफि स में अश्लील हरकत करने की बात कही गई है। विभाग के ठेका व स्थाई कर्मचारियों से पूछताछ के बाद अधिकारियों ने यह रिपोर्ट तैयार की है। कंपनी सूत्रों के अनुसार जाच टीम जाच में आए बिंदुओं की सोमवार को क्रॉस चेक करने के बाद संभवत: शाम तक अपनी फ ाइनल रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप देगी। कंपनी परिसर के ऑफि स में इस तरह के अनैतिक काम होने को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। घटना के बाद से ही प्रबंधन की ओर से कंपनी परिसर के उन सभी ऑफि स में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की भी बात कही जा रही है। विभाग के कोल इंजेक्शन आफि स में हुई इस पूरी घटना की छानबीन हुई है। घटना सामने आने के बाद ही प्रबंधन ने सस्पेंड कर जाच शुरु की है। रिपोर्ट फ ोरमैन के विपक्ष में आने पर प्रबंधन उसे तत्काल प्रभाव से डिसमिस कर देगा। मालूम हो कि महिला ठेका कर्मचारी ने फ ोरमैन द्वारा वीडियो वायरल करने पर फ ोरमैन पर छेड़खानी करने तथा अंडरगामर्ेंट्स दिलाने का झासा देकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला ठेका कर्मचारी द्वारा मामले की लिखित शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी