Farmers agitation : किसान आंदोलन को लेकर टाटा स्‍टील के सीईओ ने कही बड़ी बात, कृषि कानून से होंगे फायदे

Tata steel CEO on farmers agitation.टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी और कंफडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के नामित प्रेसिडेंट टीवी नरेंद्रन ने कहा कि नई दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के कारण कंपनियों को जरूरी माल और श्रम का व्यवधान उत्पन्न हो गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 08:06 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 08:06 AM (IST)
Farmers agitation : किसान आंदोलन को लेकर टाटा स्‍टील के सीईओ ने कही बड़ी बात, कृषि कानून से होंगे फायदे
टाटा स्‍टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन। फाइल फोटो

जमशेदपुर, जासं।  टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी और कंफडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के नामित प्रेसिडेंट टीवी नरेंद्रन ने कहा कि नई दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के कारण कंपनियों को जरूरी माल और श्रम का व्यवधान उत्पन्न हो गया है।

इस आंदोलन के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और एनसीआर में लॉजिस्टिक कास्ट में भी 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली के आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में कई कंपनियां मजदूरों की समस्या से जूझ रहे हैं क्योंकि कई मजदूर आसपास के शहरों से कंपनियों में काम करने के लिए पहुंचते थे। लेकिन आंदोलन के कारण वे ड्यूटी पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। कोविड 19 के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से उबर रहा था लेकिन इस तरह के आंदोलन से हमारे प्रयासों को झटका लगा है।

कृषि क्षेत्र में बदलाव के होंगे दूरगामी परिणाम

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव से दूरगामी सुधारों के रूप में देखा जा सकता है। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ाने, बुनियादी ढ़ांचे को आधुनिक बनाने, बाजार पहुंच तक सुधार से परिवर्तनकारी फायदा मिलेगा। सीआआइ का दृढ़ विश्वास है कि इस तरह की पहल से किसानों की आय में वृद्धि होगी। इससे किसानों की क्षमता बढ़ेगी और खरीद के नए विकल्प भी खुलेंगे। 

कृषि बिल से किसानों की आय बढ़ेगी : उदय 

कृषि काननू पर सीआइआइ के अध्यक्ष उदय कोटक का कहना है कि सीआइआइ का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रतिस्पर्धी विपणन परिस्थितिकी तंत्र को जहां स्थापित करने में मदद मिलेगी। वहीं, प्रतिस्पर्धी वैकल्पिक व्यापारिक चैनलों के माध्यम से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। किसानों को अपनी कृषि उपज को बेचने की स्वतंत्रता मिलेगी। यह किसानों और खरीदारों के बीच खाद्य प्रोसेसर और खुदरा विक्रेताओं से पूर्व रोपण से लेकर कटाई के बाद के चरण तक इन मॉडलों को और अधिक बढ़ाने का अवसर पैदा करेगा।

वन नेशन-वन मार्केट में बढ़ना महत्‍वपूर्ण कदम

उन्‍होंने कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए प्रगतिशील कृषि विपणन सुधारों का उद्देश्य वन नेशन, वन मार्केट में बढ़ना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बाजारों तक बेहतर पहुंच बनाने, प्राथमिक प्रसंस्करण बुनियादी ढांचे के निर्माण को उत्प्रेरित करेगा। इससे किसानों को प्रौद्योगिकी तक पहुंच और अधिक महत्वपूर्ण रूप से सक्षम करेगा।

chat bot
आपका साथी