जानिए टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात

Tata Motors Hospital Jamshedpur OPD Doctors LIst टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में डाॅक्टर से दिखाने की योजना है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। यहां रही आज ओपीडी में उपलब्ध डाॅक्टरों की सूची। सूची देखकर ही घर से निकलें।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 10:10 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 10:10 AM (IST)
जानिए टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात
टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में शुक्रवार को उपलब्ध डाॅक्टरों की जानकारी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज सुबह सात बजे से ही अस्पताल पहुंचने लगते हैं। फिर आठ बजे से ओपीडी सेवा शुरू हो जाती है जो दोपहर एक बजे तक चलती है। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक खुला रहता है। यहां मेडिकल व सर्जिकल ओपीडी में भीड़ रहती है। मरीज दिखाने के लिए लंबी कतार में लोग लगे रहते हैं। कर्मचारियों व उनके परिजनों के अलावा आमलोग भी इलाज कराने पहुंचते हैं।

आज शुक्रवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहेंगे तैनात

मेडिकल डा. आरके ठाकुर, डा. आरके मेहता, एसी सेनगुप्ता व डा. आशिक हुसैन

दूसरी पाली डा. आरके मेहता, एसबी सेनगुप्ता, कुंदन कुमार व डा. आयुष कुमार

शिशु रोग डा. विवेक शर्मा

दूसरी पाली डा. विवेक शर्मा

ऑर्थोपेडिक्स सुबह पाली डा. अरविंद

दूसरी पाली डा. अरविंद

त्वचा रोग कोई नहीं

इएनटी कोई नहीं

दूसरी पाली डा. एस रस्तोगी व डा.संतोष कुमार

सर्जिकल डा. अरूणिमा व डा.एस देव

दूसरी पाली डा. एस देव डा.रौशन

आंख डा. आर वर्मा

दूसर पाली कोई नहीं

मनोविज्ञानिक सुदेशना दास

दूसरी पाली डा. सुदेशना दास

डायट क्लिनिक डा. प्रतिभा सोनी

दूसरी पाली डा. प्रतिभासोनी

स्त्री रोग डा. अनिदंता राय

दूसरी पाली सोमनाथ घोष

मनोरोगी डा. अर्निबन बासु व डा  ए. भट्टाचार्य

दूसरी पाली डा अर्निबन बासु व डा. ए. भट्टाचार्य

पहले लेना पडता है नंबर

अस्पताल में दिखाने के लिए रोगियों को पहले से नंबर लेना होता है। संबंधित डाॅक्टर से दिखाने के लिए आनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था है। सोामवार से शुक्रवार तक दोनों पाली में ओपीडी खला रहता है। शनिवार को सिर्फ सुबह पाली में डाॅक्टर बैठते हैं। इस दिन दूसरी पाली बंद रहती है। वहीं रविवार को ओपीडी बंद रहता है लेकिन इमरजेंसी सेवा 24 घंटे बहाल रहती है। चारों पाली में चार डाॅक्टर व नर्स मौजूद रहती है।

chat bot
आपका साथी