Coronavirus Lockdown Effect : टाटा मोटर्स कर्मियों को 5043 रुपए कम मिला वेतन, उत्‍पादन शून्‍य होने का खामियाजा Jamshedpur News

Coronavirus Lockdown Effect.लॉकडाउन का नकारात्‍मक असर टाटा मोटर्स कर्मियों के वेतन पर मई माह में दिखा। अप्रैल माह की तुलना में कर्मचारियों को मई में 5053 रुपए कम वेतन मिला है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 03:14 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 03:14 PM (IST)
Coronavirus Lockdown Effect : टाटा मोटर्स कर्मियों को 5043 रुपए कम मिला वेतन, उत्‍पादन शून्‍य होने का खामियाजा Jamshedpur News
Coronavirus Lockdown Effect : टाटा मोटर्स कर्मियों को 5043 रुपए कम मिला वेतन, उत्‍पादन शून्‍य होने का खामियाजा Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। Coronavirus Lockdown Effect वैश्विक संकट बनकर सामने खड़े कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का नकारात्‍मक असर  टाटा मोटर्स कर्मियों के वेतन पर मई माह में दिखा। अप्रैल माह की तुलना में कर्मचारियों को मई में 5053 रुपए कम वेतन मिला है। हालांकि, कर्मचारियों के लिए यह संतोष की बात रही कि अप्रैल माह से यूनिफॉर्म मेंटेनेंस भत्ता के रूप में 12 सौ रुपए प्रतिमाह की दर से की गई वृद्धि वेतन में जुड़ गई है। 

पिछले माह पूरा 30 दिन कार्य दिवस पूरा करने वाले को मेजर ऑफ वर्क फोर्स परफॉरमेंस (एमओपी) के रूप में 7078 रुपए, गुणवत्ता में 599 रुपये एवं सुरक्षा मद में 966 रुपए मिले थे। मई में उत्पादन शून्य होने के कारण एमओपी 34 सौ रुपये, गुणवत्ता व सुरक्षा मद में सौ-सौ रुपये मिले। टाटा मोटर्स कर्मचारियों को अगले माह में भी कोरोना का असर दिखने को मिलेगा। अस्थायी कर्मियों को 10 जून तक पूर्व की तरह एकमुश्त राशि दी जायेगी। टाटा मोटर्स कर्मियों को बेसिक, डीए के साथ एमओपी मिलता है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से मई में भी उत्पादन शून्य हुआ है। ऐसे में जुलाई माह में भी कर्मचारियों को न्यूनतम एमओपी की राशि मिलेगी। कंपनी में उत्पादन नहीं होने के बावजूद कर्मचारियों को न्यूनतम 110 प्वाइंट का 3400 रुपए एमओपी वेतन में मिलेगा।

स्थायी कर्मियों की संख्या 5400 तो अस्थायी कर्मी करीब 4700

जमशेदपुर शहर की अन्य कंपनियों में जहां वेतन कटौती की चर्चा है वहीं यहां पर कर्मचारियों को पूरा वेतन मिलना सुखद है। कंपनी में स्थायी कर्मियों की संख्या 5400 तो अस्थायी कर्मी करीब 4700 हैं। 

chat bot
आपका साथी