Jamshedpur News: दो दिन बाद खुली टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस

Tata Motors and Tata Cummins opened टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस दो दिन बाद शनिवार को खुली। नये वित्तीय वर्ष में पूर्व की परंपरा के अनुसार वाहनों का उत्पादन पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुआ। कोविड-19 की वजह से हालांकि इस साल पूजा- अर्चना हर डिपार्टमेंट में नहीं की गइ।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 10:48 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 10:48 AM (IST)
Jamshedpur News: दो दिन बाद खुली टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस
दो अप्रैल के अवकाश के बदले कर्मचारियों को चार अप्रैल को ड्यूटी पर बुलाया गया है।

जमशेदपुर, जासं। टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस दो दिन बाद शनिवार को खुली। नये वित्तीय वर्ष में पूर्व की परंपरा के अनुसार वाहनों का उत्पादन पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुआ। कोविड-19 की वजह से हालांकि इस साल पूजा- अर्चना पूर्व के सालों की तरह हर डिपार्टमेंट में नहीं की गइ।

व्हीकल फैक्टी में प्लांट हेड विशाल बादशाह सहित कंपनी व यूनियन के कुछ ही अधिकारियों की मौजूदगी में सादगी से पूजा -अर्चना हुइ। नये वित्तीय वर्ष के पहले दिन एक अप्रैल को इन्वेंट्री होने से कंपनी में अवकाश था जबकि दो अप्रैल को कर्मचारियों को छुट्टी 28 मार्च रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन ड्यूटी करने के एवज में दिया गया है। टाटा मोटर्स की तरह टाटा कमिंस  भी दो दिन बंदी के बाद शनिवार को खुली। दो अप्रैल के अवकाश के बदले कर्मचारियों को चार अप्रैल को ड्यूटी पर बुलाया गया है।

तार कंपनी में रिकार्ड उत्पादन

आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) में मार्च माह में रिकार्ड उत्पादन हुआ है। ऐसे में वेतन के साथ कर्मचारियों को अधिकतम 5800 रुपये तक इसेंटिव बोनस मिलेगाण् मार्च माह में रड मिल में 22,440 टन रड बना है। जबकि वायर का निर्माण 5200 एमटी हुआ है। कंपनी में बने उत्पादन के मापदंड के आधार पर रड मिल कर्मियों को 5500 से लेकर 5800 रुपये तो वायर में काम करने वाले कर्मचारियों को 5200 रुपये से लेकर 5800 रुपये तक इसेंटिव बोनस मिलेगा।

chat bot
आपका साथी